
अब करण ने निशा पर लगाया मारपीट का आरोप, बोले- मन करता था खुदकुशी कर लूं
क्या है खबर?
अभिनेता करण मेहरा और निशा रावल का विवाद थमता नहीं दिख रहा है। दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाते दिख रहे हैं।
निशा ने करण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। उन्होंने यह भी कहा कि करण के दूसरी महिला के साथ शारीरिक संबंध हैं। हालांकि, करण ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि निशा उनकी छवि खराब कर रही हैं।
अब करण ने कुछ चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं।
आइए जानते हैं करण ने क्या कहा।
आरोप
निशा को मारपीट करने की आदत है, मुझे नहीं- करण
ईटाइम्स से करण ने कहा, "मैंने कभी निशा के साथ मारपीट नहीं की। उल्टा उसने ही कई बार मेरे साथ मारपीट की है। मैं क्या उसे मारूंगा। वह तो खुद इसमें माहिर है। मारपीट की आदत उसे है, मुझे नहीं।"
उन्होंने कहा, "मैं निशा के व्यवहार से तंग आ चुका था। एक वक्त तो ऐसा लगने लगा था कि मुझे अपना जीवन ही समाप्त कर लेना चाहिए। सोचता था कि मैं कैसे ऐसी नरक की जिंदगी जी सकता हूं?"
मांग
तलाक के लिए ज्यादा पैसे मांग रही थीं निशा- करण
करण ने कहा, "निशा शुरू से ही काफी गर्म और उग्र मिजाज की रही है। चीजों को उठाकर फेंकना, गाली-गलौच करना, बात-बात पर हाथ-पांव चलाना, ये सब वह बहुत पहले से करती आई है।"
उन्होंने कहा, "मुझे लगता था कि वक्त के साथ चीजें सही हो जाएंगी, लेकिन मैं गलत था। निशा तलाक के लिए पैसे ज्यादा मांग रही थी, जो मैं दे नहीं सकता, इसलिए वह अब इस तरह की बे-सिर पैर की बातें कर रही है।"
सहनशक्ति
बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित हैं करण- निशा
करण ने कहा, "पिछले चार-पांच सालों से चीजें खराब थीं। मैं किसी तरह से सब सही करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन चीजें दिन प्रतिदिन बिगड़ने ही लगीं। मैं काफी समय से उसके व्यवहार को बर्दाश्त कर रहा था।"
इससे पहले निशा ने बताया था करण उनके साथ सालों से मारपीट करते आए हैं, वहीं, करण ने कहा था कि निशा ने जानबूझकर अपना सिर दीवार में मारा था क्योंकि वह बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित है।
जानकारी
निशा ने करण के खिलाफ दर्ज कराया था घरेलू हिंसा का मामला
ANI ने यह जानकारी दी थी कि करण मेहरा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उनकी पत्नी निशा रावल ने उन पर मारपीट का आरोप लगाया था, जिसके बाद एक्शन लेते हुए पुलिस ने करण को गिरफ्तार कर लिया।
निशा ने करण के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था। गोरेगांव पुलिस स्टेशन में करण मेहरा का बयान दर्ज किया गया था। हालांकि, कुछ घंटों बाद उन्हें जमानत दे दी गई।
नई शुुरुआत
पांच साल डेटिंग कर 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे करण-निशा
कभी एक-दूजे के प्यार में डूबे निशा-करण ने पांच साल डेटिंग के बाद 24 नवंबर, 2012 को शादी की थी।
2017 में निशा ने बेटे कविश को जन्म दिया।
निशा से लड़ाई के बाद करण को अपने बेटे की चिंता है। उनका मानना है कि कविश अपनी मां के पास सुरक्षित नहीं है।
निशा और करण की लड़ाई सोशल मीडिया पर लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है। इस पर तमाम कलाकारों की प्रतिक्रिया आ रही है।