कमाल आर खान उर्फ केआरके को पुलिस ने पकड़ा, ओशिवारा फायरिंग मामले में हुई बड़ी कार्रवाई
क्या है खबर?
अपनी विवादित टिप्पणियों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता और क्रिटिक कमाल आर खान उर्फ केआरके एक बार फिर बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। मुंबई की ओशिवारा पुलिस ने एक रिहायशी इमारत पर 4 राउंड फायरिंग करने के आरोप में उन्हें हिरासत में लिया है। पुलिस ने उनके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है। अब जल्द ही केआरके की कोर्ट में पेशी होगी।
फायरिंग
ओशिवारा में गोलियों की गूंज, केआरके ने रिहायशी बिल्डिंग को बनाया निशाना
केआरके को मुंबई पुलिस ने 23 जनवरी को हिरासत में लिया। उन पर मुंबई के ओशिवारा इलाके में एक रिहायशी इमारत पर कथित तौर पर 4 राउंड फायरिंग करने का गंभीर आरोप है। केआरके ने ओशिवारा की एक बिल्डिंग को निशाना बनाकर 4 गोलियां चलाईं, जिसके बाद पूरी सोसाइटी में डर का माहौल बन गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केआरके को पकड़ा और उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बंदूक भी बरामद कर ली।
बयान
केआरके ने अपनी सफाई में क्या कहा?
केआरके ने पुलिस पूछताछ में कहा कि उनका इरादा किसी को नुकसान पहुंचाने का नहीं था, वो सिर्फ अपनी बंदूक की कार्यक्षमता की जांच कर रहे थे। उन्होंने बताया कि बंदूक की सफाई के बाद टेस्ट के तौर पर फायरिंग की गई और जानबूझकर अपने घर के सामने स्थित घने मैंग्रोव जंगल की ओर गोली चलाई, क्योंकि उन्हें वो इलाका सुनसान और सुरक्षित लगा। अभिनेता ने स्पष्ट किया कि उनकी मंशा किसी को डराने या चोट पहुंचाने की नहीं थी।
दावा
हवा के बहाव से बदला गोली का रास्ता- केआरके
केआरके ने अपनी सफाई में दावा किया कि उन्होंने जानबूझकर बिल्डिंग पर गोली नहीं चलाई थी, बल्कि हवा के तेज बहाव के कारण गोली का रास्ता बदल गया। केआरके के मुताबिक, उन्होंने ये मानकर गोली चलाई थी कि वो सामने मौजूद घने मैंग्रोव के जंगल में जाकर कहीं खो जाएगी और किसी को पता नहीं चलेगा। हवा के दबाव के कारण गोली उम्मीद से ज्यादा दूर चली गई और सीधे ओशिवारा की एक रिहायशी इमारत से जा टकराई।
पूछताछ
केआरके से सख्त पूछताछ
उधर पुलिस के मुताबिक, रिहायशी इलाके में बंदूक की टेस्टिंग करना एक बड़ी कानूनी लापरवाही है। पुलिस अब बैलिस्टिक एक्सपर्ट्स की मदद लेगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या हवा के झोंके से गोली का रास्ता इतना बदल सकता है कि वह जंगल के बजाय बिल्डिंग में जा लगे। फिलहाल, ओशिवारा पुलिस ने हथियार को फॉरेंसिक लैब भेज दिया है और केआरके से इस अनजाने में हुई गलती' के दावे पर सख्त सवाल-जवाब किए जा रहे हैं।