सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, पूछताछ जारी
सलमान खान को धमकी मिलने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में एक शख्स ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन कर कहा था कि वह सलमान को 30 तारीख को मारेगा। उसने अपना नाम 'रॉकी भाई' बताया था। ABP के अनुसार, अब पुलिस ने सलमान को धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, धमकी देने वाला शख्स नाबालिग है और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
सोमवार रात 9 बजे आया था कॉल
सूत्र ने कहा, "सलमान को धमकी देने वाला शख्स नाबालिग है। ऐसे में पुलिस का कहना है कि इस फोन कॉल को गंभीरता से नहीं लिया जाएगा। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।" गौरतलब है कि सोमवार की रात 9 बजे मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में एक फोन आया था। इस दौरान कॉलर ने कहा कि वह जोधपुर का रहने वाला है। इससे पहले भी सलमान की कई बार धमकियां मिल चुकी हैं।
इस खबर को शेयर करें