
मुकेश खन्ना ने दी जीनत अमान को हिदायत, कहा- बोलने से पहले सोचना चाहिए
क्या है खबर?
अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं।
जब से उन्होंने शादी के बिना साथ रहने की बात पर अपने विचार रखे, वह सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं। बीते दिनों उनकी लिव इन रिलेशनशिप की बात पर अभिनेत्री मुमताज ने उन पर निशाना साधा था और अब अभिनेता मुकेश खन्ना ने इस पर पलटवार किया है।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
राय
सबसे पहले जानिए जीनत के विचार
जीनम ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'अगर आप किसी रिश्ते में हैं तो मैं ये सुझाव दूंगी कि शादी से पहले साथ रहिए। ये सलाह मैंने हमेशा अपने बेटों को भी दी। यह मुझे तर्कसंगत लगता है कि 2 लोग अपने परिवार शामिल करने से पहले खुद अपने रिश्ते का इम्तिहान लें।'
उन्होंने लिखा, 'मैं जानती हूं कि भारतीय समाज लिव-इन को लेकर थोड़ा उखड़ा रहता है, लेकिन समाज तो बहुत सी बातों से नाराज रहता है। लोग क्या कहेंगे?'
दो टूक
"वो तो पहले ही दिन से पश्चिमी सभ्यता का पालन कर रहीं"
अब उनकी इन बातों पर मुकेश ने दैनिक जागरण से कहा, "हमारी संस्कृति और इतिहास में लिव इन रिलेशनशिप जैसी बात को कभी मान्यता नहीं दी गई है। यह तो पश्चिमी सभ्यता से आया है।
वह बोले, "इस बारे में जीनत जो बातें कर रही हैं, उन्होंने तो पहले दिन से पश्चिमी सभ्यता के अनुसार ही जिंदगी जी है। ऐसे में उनके लिए ये बातें नई नहीं हैं, लेकिन भारतीय संस्कृति में यह स्वीकार्य नहीं है।"
सलाह
अभिनेता ने जीनत को दे डाली ये नसीहत
मुकेश बोले, "लिव इन रिलेशन पर जीनत जो कह रही हैं कि इससे लड़का-लड़की एक-दूसरे को पहचानेंगे। अरे साहब यह एक-दूसरे को पहचानने की बात नहीं है। आप जरा सोचिए अगर लड़का-लड़की शादी से पहले एक-दूसरे के साथ पति-पत्नी की तरह लिव इन में रहने लगें और उनकी बात न बने तो सोचिए दोनों पर क्या गुजरेगी।"
उन्होंने कहा, "जो लोग ऐसी बातें बोल रहे हैं, उन्हें सोच समझकर बोलना चाहिए।"
पलटवार
मुमताज और सायरा बानो ने भी किया था विरोध
जीनत की नई सोच पर उनके युवा प्रशंसकों ने उनकी खूब तारीफ की थी। हालांकि, ये मजा तब किरकिरा हो गया, जब मुमताज ने उन पर तंज कसा।
उन्होंने कहा, "रिलेशनशिप पर राय देने वाली जीनत अमान आखिरी इंसान होनी चाहिए, क्योंकि मजहर खान के साथ उनकी अपनी शादी नर्क से कम नहीं थी।"
उधर सायरा बानो ने कहा था, "हम बहुत पुराने जमाने के हैं। यह मेरी सोच से परे है। मैं कभी लिव इन की वकालत नहीं करूंगी।"
जानकारी
कई सफल फिल्मों का हिस्सा रहीं जीनत
जीनत ने 'अजनबी', 'हीरा पन्ना', 'वारंट', 'कलाबाज', 'धरम वीर', और अमिताभ बच्चन अभिनीत 'डॉन' जैसी कई शानदार फिल्में कीं। जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था, उस वक्त अभिनेत्रियां साड़ी और सूट पहनती थीं, लेकिन जीनत ने अपनी एंट्री से सिनेमा की हवा बदल दी।