शाहरुख-हिरानी की 'डंकी' की चर्चा तो अगले 10 सालों तक होगी, मुकेश छाबड़ा ने किया खुलासा
जाने-माने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने बॉलीवुड के कई बेहतरीन कलाकारों की खोज की है। मुकेश की खासियत है कि वह गैर फिल्मी परिवारों और गैर मुंबइया कलाकारों को सिनेमा में आगे बढ़ाने में जी-जान से जुटे रहते हैं। बहरहाल, वह एक बार फिर चर्चा में हैं और इस बार उन्होंने न सिर्फ अपनी पिछली फिल्म 'जवान' पर बात की, जिसमें वह खुद भी नजर आए, बल्कि शाहरुख खान की 'डंकी' को लेकर दर्शकों का उत्साह भी और बढ़ा दिया।
10 सालों तक चर्चा का विषय बनी रहेगी फिल्म
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से मुकेश ने 'डंकी' के बारे में बात की और कहा, "राजू सर (राजकुमार हिरानी) के साथ मेरी ये तीसरी फिल्म है। 'PK', 'संजू' और बहुत सारे विज्ञापनों में उनके साथ काम किया है। शाहरुख सर अब 'जवान' के बाद 'डंकी' लेकर आ रहे हैं।" उन्होंने कहा, "यह एक ऐसी फिल्म है जिसकी कहानी आपके दिलों में ऐसे बस जाएगी कि आप अगले 10 सालों तक सिर्फ इसी फिल्म के बारे में बात करेंगे।:
शाहरुख और हिरानी से बड़ा कोई मेल नहीं- मुकेश छाबड़ा
मुकेश बोले, "बस इतना कह सकता हूं कि फिल्म का विषय ऐसा है कि यह न सिर्फ लाखों लोगों के दिलों को छुएगा, बल्कि लंबे समय तक लोग बस इसी फिल्म पर चर्चा करेंगे।" उन्होंने कहा, "यह एक बहूत ही खूबसूरत कहानी है। हिरानी और शाहरुख ये दिग्गज निर्देशक और अभिनेता साथ आए हैं। इससे जबरदस्त और बड़ा मेल कोई नहीं हो सकता।" अब ये बातें सुनकर शाहरुख के प्रशंसकों के लिए बेशक 'डंकी' का इंतजार करना मुश्किल हो जाएगा।
एटली से 'जवान' की कास्टिंग को लेकर हुए झगड़े
मुकेश ने अपने इंटरव्यू में 'जवान' में काम करने का अनुभव भी साझा किया। उन्होंने बताया, "एटली के साथ काम करना बहुत मुश्किल था, क्योंकि साउथ की फिल्मों में कोई कास्टिंग डायरेक्टर नहीं होते और एटली साउथ से ही थे।" उन्होंने कहा, "मेरे लिए उन्हें और उनके नजरिए को समझना कठिन था। वह हमेशा कहते रहते थे। 'बड़ा सोचो'। शुरुआत में यह थोड़ा मुश्किल था और कम से कम 2 महीने तक हमारे बीच झगड़े और मनमुटाव होते रहे।"
कैसे मिला 'जवान' में रोल?
'जवान' में मुकेश को स्वास्थ्य मंत्री के PA का किरदार निभाते देखा गया था। इस पर उन्होंने कहा, "शाहरुख और एटली पीछे पड़ गए थे कि अरे तुम ही ये भूमिका कर लो। बहुत मजा आएगा। बस उन्हीं के जोर देने पर मैं भी इस फिल्म में शामिल हो गया।" उन्होंने कहा, "एटली ने मुझसे कहा कि मैं बहुत मजाकिया हूं, चुटकुले सुनाता रहता हूं तो मैं क्यों नहीं यह किरदार कर लेता?' हालांकि, मैं इसके लिए तैयार नहीं था।"
न्यूजबाइट्स प्लस
सुशांत सिंह राजपूत, राजकुमार राव, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा जैसे तमाम कलाकारों की खोज मुकेश ने ही की। 'मुकेश छाबड़ा कास्टिंग कंपनी' हर उस युवा के लिए मुंबई में काम पाने की पहली आस होती है, जो घर छोड़कर हीरो-हीरोइन बनने आते हैं।