फिल्मों में वापसी के लिए तैयार हैं फरदीन खान, मुकेश छाबड़ा ने की पुष्टि
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान को हाल ही में निर्माता-निर्देशक मुकेश छाबड़ा के ऑफिस के बाहर देखा गया था। इसके बाद से ही वह अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में हैं।
दरअसल, कुछ समय पहले वह बेहद भारी-भरकम दिखने लगे थे, लेकिन अब एक बार फिर उन्होंने फिट होकर सबको हैरान कर दिया है।
इसके बाद ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फरदीन फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं। जिसकी अब मुकेश ने पुष्टि भी कर दी है।
पुष्टि
फरदीन के लिए नए अवसरों की तलाश शुरु- मुकेश
TOI से बातचीत में मुकेश ने पुष्टि करते हुए कहा कि फरदीन फिल्मों में वापसी की योजना बना रहे हैं।
उन्होंने कहा, "हम उनके लिए नए अवसरों की तलाश में हैं। वह वापिस आ गए हैं और काफी अच्छे दिख रहे हैं।"
बता दें कि इन दिनों के 90 के दशक के कई सितारे वापसी कर रहे हैं। बॉबी देओल भी इन दिनों फिर अपने काम में काफी एक्टिव हो गए हैं। वह कई नए प्रोजेक्ट्स साइन कर रहे हैं।
ट्रोलिंग
वजन बढ़ने की वजह से ट्रोल हो चुके हैं फरदीन
गौरतलब है कि 2016 में उन्हें बॉडी-शेमिंग का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने ट्रोलर्स को इस पर कड़ा जवाब भी दिया था।
उन्होंने उस समय कहा था, 'न मैं शर्मिंदा हूं, न गुस्सा हूं और न ही उदास हूं। अंधा नहीं हूं। खुश हूं और अपनी जिंदगी जी रहा हूं। मुझे दिखावा करना नहीं आता। आपके मनोरंजन का साधन बनकर भी मैं खुश हूं। मुझे पूरी तरह देखने के बाद एक बार आप अपने आपको भी देख लेना।'
जानकारी
कभी इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम अभिनेताओं में से एक थे फरदीन
अब नई तस्वीरों में फरदीन को फिट देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं। वहीं, उनके इस लुक की काफी तारीफें भी हो रही हैं। एक समय था जब फरदीन को इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम एक्टर्स की लिस्ट में शुमार रहते थे।
करियर
इन फिल्मों में दिख चुके हैं फरदीन
दिवंगत अभिनेता फिरोज खान के बेटे फरदीन के करियर की बात करें तो उन्होंने 1998 में फिल्म 'प्रेम अगन' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
इसके बाद वह 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'जंगल' में दिखे थे। यहीं से फरदीन को पहचान मिलनी शुरु हुई थी।
वह 'ओम जय जगदीश', 'फिदा', 'नो एंट्री' और 'हे बेबी' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा बने।
फरदीन को पिछली बार 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'दुल्हा मिल गया' में देखा गया था।