
'मुफासा: द लायन किंग' अपनी OTT रिलीज को तैयार, जानिए कब और कहां देख पाएंगे
क्या है खबर?
अमेरिकी फिल्म 'द लायन किंग' का प्रीक्वल 'मुफासा: द लायन किंग' को बीते साल 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने खूब नोट छापे।
खास बात यह है कि इस फिल्म के हिंदी संस्करण को शाहरुख खान, अबराम खान और आर्यन खान ने अपनी आवाज दी है।
अब 'मुफासा: द लायन किंग' अपनी OTT रिलीज को तैयार है।
OTT
कब और कहां देखें फिल्म
'मुफासा: द लायन किंग' का प्रीमियर 26 मार्च, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर होने जा रहा है। 26 मार्च को ही यह फिल्म जियोहॉटस्टार पर दस्तक देगी।
निर्माताओं ने इसकी पुष्टि करते हुए लिखा, 'मुफासा की कहानी का अनुभव करने का समय आ गया है। 'मुफासा: द लायन किंग' 26 मार्च को डिज्नी+ हॉटस्टार पर आ रहा है।'
जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
It’s time to experience the legend of Mufasa. #Mufasa: The Lion King, coming to @DisneyPlus on March 26! pic.twitter.com/ZMjiLmgY8F
— Walt Disney Studios (@DisneyStudios) March 11, 2025