
दिशा पाटनी की 5 सबसे कमाऊ फिल्में, पहले नंबर वाली का तो दुनियाभर में बजा डंका
क्या है खबर?
अभिनेत्री दिशा पाटनी कई बॉलीवुड फिल्मों में दिख चुकी हैं और अब हॉलीवुड में भी अपना सिक्का आजमाने जा रही हैं। दिशा का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपनी खूबसूरती और फिटनेस को लेकर सुर्खियां बटाेरी हैं। 33 साल की हो चुकीं दिशा अपने करियर में कई कमाऊ फिल्मों का हिस्सा रही हैं। आइए जानें उनके करियर की 5 उन फिल्मों के बारे में, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की।
#1
'कुंग फू योगा'
'कुंग फू योगा' दिशा के करियर की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म है। भले ही भारत में ये फिल्म न चल पाई हो, लेकिन दुनियाभर में और चीनी बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने कमाल कर दिया था। सुपरस्टार जैकी चेन ने फिल्म के हीरो थे, जबकि सोनू सूद इसके विलेन थे, वहीं अमायरा दस्तूर और दिशा फीमेल लीड रोल में थीं। फिल्म का बजट लगभग 65 करोड़ रुपये था। इसने दुनियाभर में 2,200 करोड़ रुपये कमाए थे।
#2
'कल्कि 2898 AD'
दिशा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में दूसरे स्थान पर 'कल्कि 2898 AD' है। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी साल 2024 में आई इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी। अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी। दिशा ने इस फिल्म में कैमियो किया था। 600 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने दुनियाभर में 1,200 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
#3
'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी'
भारतीय क्रिकेट स्टार महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' ने आते ही टिकट खिड़की पर कमाल कर दिया था। फिल्म न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों की कसौटी पर भी खरी उतरी थी। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत इसमें मुख्य भूमिका में थे और दिशा इसमें उनकी पूर्व प्रेमिका के किरदार में थीं। 104 करोड़ की लागत वाली इस फिल्म ने 216 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर मौजूद है।
#4 और #5
'बागी 2' और 'मलंग'
दिशा की सबसे कमाऊ फिल्मों में 'बागी 2' भी शामिल है। इसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ नजर आए थे। लगभग 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 254 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। उधर आदित्य राॅय कपूर के साथ आई दिशा की फिल्म 'मलंग' का बजट 32 करोड़ रुपये था। इसने 72 करोड़ रुपये की कमाई की थी। नेटफ्लिक्स पर आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं।