
बॉक्स ऑफिस: रानी मुखर्जी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' ने अब तक की इतनी कमाई
क्या है खबर?
रानी मुखर्जी पिछले कुछ समय से 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' को लेकर चर्चा में हैं।
उनकी इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं किया, लेकिन रानी की उम्दा अदाकारी ने दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का दिल भी जीत लिया।
17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' ने 13वें दिन यानी बुधवार को 66 लाख रुपये का कारोबार किया।
ऐसे में इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16.96 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
रानी
सागरिका भट्टाचार्य की कहानी है 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे'
'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की कहानी सागरिका भट्टाचार्य की है, जिन्होंने अपने बच्चों को नॉर्वे प्रशासन के नियंत्रण से छुड़ाने के लिए संघर्ष किया।
रानी ने उनका यह किरदार बिल्कुल वास्तविक अंदाज में पेश किया। हालांकि, 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' टिकट खिड़की पर बने रहने के लिए लगातार संघर्ष कर रही है।
25 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म में रानी के अलावा अनिर्बन भट्टाचार्य, नीना गुप्ता और जिम सर्भ भी हैं।