सागरिका भट्टाचार्य ने देखी रानी मुखर्जी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे', कही यह बात
फरवरी में रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसने हर किसी की आंखे नम कर दी थीं।। फिल्म एक मां की कहानी है, जिससे नॉर्वे के सख्त कानून की वजह से अपने ही बच्चे छीन लिए जाते हैं। बच्चों को वापस पाने के लिए वह वहां के न्यायतंत्र से अकेले भिड़ जाती है। फिल्म पश्चिम बंगाल की सागरिका भट्टाचार्य की कहानी है। एक कार्यक्रम में सागरिका ने फिल्म पर अपनी भावनाएं साझा कीं।
फिल्म देखकर भावुक हुईं सागरिका
शुक्रवार को एक कार्यक्रम में सागरिका भट्टाचार्य ने फिल्म पर अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि फिल्म देखकर वह काफी भावुक हो गईं और उन्होंने अपनी लड़ाई को वापस जी लिया। उन्होंने रानी के अभिनय पर भी बात की और कहा कि रानी को देखकर ऐसा लगा जैसे वह खुद फिल्म में हों। उन्होंने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है। सागरिका ने यह भी कहा कि फिल्म रिलीज होने पर वह अपने बच्चों के साथ फिल्म देखने जाएंगी।
जो कुछ मैंने झेला, फिल्म में वही दिखाया गया- सागरिका
कार्यक्रम में सागरिका ने कहा, "मुझे नहीं पता मैं अच्छी मां हूं या नहीं, लेकिन मैं मां हूं। मां बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती है। रानी मैम थैंक्यू, आपने तो दिल जीत लिया। मैं बहुत खुश हूं। उन्होंंने इतने अच्छे से यह किरदार निभाया है, यह बिल्कुल असल लगता है। मैंने जो कुछ झेला, वही फिल्म में दिखाया गया है, कुछ भी अलग नहीं है।" उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म देखते वक्त वह काफी भावुक हो गईं।
..जब बच्चों को ले गए थे अधिकारी
सागरिका ने उस घटना को भी याद किया जब उनके बच्चों को ले जाया गया था। उन्होंने कहा, "फिल्म में जब बच्चों को अधिकारी ले जाते हैं, तो रानी मैम ने जैसी प्रतिक्रिया दी, उससे मुझे अपनी और अपनी लड़ाई की याद आ गई। फिल्म में दिखाया गया सबकुछ असल जैसा लगता है और रानी मैम ने इस भूमिका के साथ पूरा न्याय किया है। ऐसा लगता है कि फिल्म में मैं ही हूं।"
लंबे कानूनी संघर्ष के बाद बच्चों को वापस पा सकी थीं सागरिका
फिल्म में सागरिका और उनके पति अनुरूप की कहानी को दिखाया गया है। यह कपल नॉर्वे में अपने दो बच्चों के साथ एक सामान्य जिंदगी बिता रहा था। 2011 में इनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। सख्त बाल संरक्षण कानून के कारण नॉर्वे चाइल्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने इनके तीन साल के बेटे अभिज्ञान और कुछ महीनों की बेटी ऐश्वर्या को लेकर फोस्टर केयर में रख दिया था। अपने बच्चों को वापस पाने के लिए सागरिका ने कड़ा कानूनी संघर्ष किया।
न्यूजबाइट्स प्लस
'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियोज ने किया है। इसका निर्देशन आशिमा छिब्बर ने किया है। फिल्म के ट्रेलर और गाने को खूब पसंद किया गया है।