
'मिस्टर एंड मिसेज माही' की एक टिकट पर दूसरी मिलेगी मुफ्त, 99 रुपये में देख सकेंगे
क्या है खबर?
राजकुमार राव को इन दिनों फिल्म 'श्रीकांत' में देखा जा रहा है, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
अब दर्शक राजकुमार की आगामी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी जाह्नवी कपूर के साथ बनी है।
'मिस्टर एंड मिसेज माही' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। अब इस बीच निर्माताओं ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है।
मिस्टर एंड मिसेज माही
31 मई को रिलीज होगी फिल्म
'मिस्टर एंड मिसेज माही' 31 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। शुक्रवार (31 मई) को आप इस फिल्म को महज 99 रुपये में देख सकते हैं।
इतना ही नहीं, निर्माताओं ने एक वीडियो साझा कर बताया कि रिलीज के दिन फिल्म की एक टिकट पर दूसरी बिल्कुल मुफ्त मिलेगी।
'मिस्टर एंड मिसेज माही' का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता है।
'रूही' के बाद यह राजकुमार और जाह्नवी के बीच दूसरा सहयोग है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
You and your Mahi + #MahiAllRounderOffer = Perfect match! 💙
— Zee Studios (@ZeeStudios_) May 28, 2024
Book one ticket at just ₹99 and get another one absolutely free, on @bookmyshow. So what are you waiting for?
Book your tickets now!
🔗 - https://t.co/WCqwu8lCQQ#MrAndMrsMahi in cinemas this Friday.#KaranJohar… pic.twitter.com/WJky68fsPE