राज्यसभा में सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने की 'पठान' की तारीफ, कही ये बात
क्या है खबर?
25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का नया इतिहास रच रही है।
न सिर्फ देश में, बल्कि विदेशों में भी इस फिल्म का झंडा बुलंद है।
इस बीच बुधवार को राज्यसभा में सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने राज्यसभा में फिल्म की जमकर तारीफ की।
अपने भाषण में डेरेक ने कहा कि 'पठान' सरकार को आईना दिखा रही है। इस फिल्म ने वह कर दिखाया है जो कोई राजनीतिक पार्टी नहीं कर सकी।
बयान
डेरेक ने कही ये बात
डेरेक ने कहा, "भारत विविधता वाला देश है। फिल्म में भी लाइनों के माध्यम से यही बताया गया है। मैं फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का अभिनंदन करता हूं। जो हम नहीं कर सके, वह शाहरुख, डिंपल कपाड़िया और जॉन अब्राहम ने कर दिया।"
बता दें, रिलीज होने से पहले फिल्म का काफी विरोध हुआ था।
बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने भारत में 446.20 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 865 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
Well done to India's biggest global ambassadors Siddharth Anand, @iamsrk @deepikapadukone @TheJohnAbraham, Dimple Kapadia for celebrating India's diversity through #PathaanMovie
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) February 8, 2023
Excerpt 4 of my speech in #Parliament pic.twitter.com/QVuoRMiXpI