AI के बारे में समझने के लिए सही साबित होंगी ये फिल्में, जानिए कहां हैं उपलब्ध
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) धीरे-धीरे हमारी जिंदगी ही नहीं सिनेमा जगत का भी हिस्सा बनता जा रहा है। जहां कई ऐप हैं जो AI की मदद से हमारे सवालों का जवाब देती हैं तो हॉलीवुड फिल्मों में AI अदाकारी करते नजर आए हैं। हमारी जिंदगी की तरह ही फिल्मों में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दखल काफी समय से बढ़ता जा रहा है। आइए आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनमें AI का इस्तेमाल बखूबी किया गया है।
मेगन
'मेगन' इसी साल जनवरी में रिलीज हुई है। यह एक हॉरर फिल्म है, जिसमें बच्ची के प्यार में एक गुड़िया की हैवानियत दिखती है। फिल्म में दिखाया है कि जेम्मा अपनी 8 वर्षीय भतीजी कैडी को एक गुड़िया देती है, जिसे बच्चों की सबसे बड़ी साथी बनने के लिए प्रोग्राम किया गया है। हालांकि जेम्मा का ऐसा करना उसकी और कैडी की जिंदगी को खतरे में डाल देता है। इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर पैसे देकर देखा जा सकता है।
AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
'AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' 2001 में आई साइंस फिक्शन फिल्म है। इसकी कहानी एक रोबोटिक लड़के डेविड के बारे में है, जिसे प्यार करने के लिए प्रोग्राम किया गया है। डेविड को एक दंपत्ति अपने साथ ले जाते हैं और धीरे-धीरे वह उनके बच्चे की तरह हो जाता है। हालांकि बाद में वह उसे छोड़ देते हैं और डेविड इंसान बनने की खतरनाक खोज पर निकल जाता है। इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर पैसे देकर देखा जा सकता है।
एक्स मकीना
2014 में आई 'एक्स मकीना' की कहानी एक युवा प्रोग्रामर कालेब स्मिथ की है। इसमें दिखाया गया है कि स्मिथ को एक वैज्ञानिक प्रयोग का हिस्सा बनने का मौका मिलता है, जहां उससे महिला रोबोट के साथ बातचीत करके उसकी बुद्धिमत्ता का आकलन करने की उम्मीद की जाती है। हालांकि आखिर में फिल्म में कुछ ऐसा होता है कि AI तबाही मचा देती है। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर सब्सक्रिप्शन और अमेजन प्राइम वीडियो पर पैसे देकर देख सकते हैं।
हर
2014 में रिलीज हुई इस फिल्म में एक AI और इंसान के बीच के रिश्ते को बखूबी दिखाया गया है। इस फिल्म की कहानी थिओडोर ट्वॉम्बली नाम के व्यक्ति की है, जो एक लेखक है। वह लिखने में अपनी मदद करने के लिए एक AI सिस्टम खरीदता है। हालांकि जब उसे AI की सीखने सहित बाकी क्षमताओं के बारे में पता चलता है तो उसे उससे प्यार हो जाता है। यह फिल्म भी अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
द स्टेपफोर्ड वाइव्स
'द स्टेपफोर्ड वाइव्स' 2004 में रिलीज हुई थी। इसकी कहानी एक युवा जोड़े की है, जो मैनहट्टन से स्टेपफोर्ड आता है। यहां उन्हें पता चलता है कि स्टेपफोर्ड में पति अपनी पत्नियों को एक आदर्श महिला और जीवनसाथी के रूप में कार्य कराने के लिए माइक्रोचिप के साथ प्रोग्राम करते हैं। यह एक साइंस फिक्शन ब्लैक कॉमेडी फिल्म है, जिसे भी कुछ पैसे देकर ही अमेजन प्राइम पर देखा जा सकता है।