OTT और सिनेमाघरों में इस हफ्ते एक ही दिन रिलीज हो रहीं ये फिल्में और सीरीज
OTT और सिनेमाघरों में हर हफ्ते दर्शकाें को कुछ नया देखने को मिलता है। सितंबर के पहले हफ्ते की शुरुआत भी धमाकेदार होने वाली है। कई फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों के बीच आ रही है, जिनका इंतजार काफी समय से था। अब अगर आप घर बैठे-बैठे अपना मनोरंजन करना चाहते हैं तो OTT आपको निराश नहीं करेगा। रोमांस से लेकर ड्रामा, कॉमेडी या एक्शन आप अपनी पसंद के मुताबिक किसी भी फिल्म या सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं।
'गोल्डफिश'
भावनाओं के समंदर में गोते लगाने के लिए 'गोल्डफिश' आपके बीच आने को तैयार है। इसमें अनामिका (कल्कि कोचलिन) और साधना (दीप्ति नवल) की दुनिया दिखाई गई है ,जो अपने खट्टे-मीठे रिश्ते से जूझती नजर आएंगी। मानसिक सेहत से जूझ रहे किसी व्यक्ति या परिवार का सकारात्मक रूप से सहयोग करने को बढ़ावा देना ही फिल्म का मूल विषय है। पवन कृपलानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
'कुशी'
विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म 'कुशी'' को लेकर इंतजार अब खत्म होने वाला है। लंबे समय से यह फिल्म चर्चा में थी, जो अब आखिरकार आपके बीच आ रही है। यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म मूल रूप से तेलुगु में बनी है, जो एक साथ कई भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म 1 सितंबर को सिनेमाघरों में आ रही है। फिल्म में विजय और सामंथा के बीच एक खूबसूत केमिस्ट्री नजर आएगी।
'फ्राइडे नाइट प्लान'
कला' के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले इरफान खान के बेटे बाबिल खान की दूसरी फिल्म 'फ्राइडे नाइट प्लान' है, जिसका ट्रेलर लोगों को बहुत पसंद आया था। फिल्म में एक बार फिर बाबिल दमदार भूमिका में दिखेंगे। उन्हें इसमें स्कूल के एक छात्र की भूमिका में देखा जाएगा। इस फिल्म में जूही चावला भी अहम किरदार निभा रही हैं। वत्सल नीलकंठन ने इसका निर्देशन किया है। यह फिल्म 1 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आ रही है।
'स्कैम 2003'
अगर आप वेब सीरीज के शौकीन हैं तो 'स्कैम 2003' देखकर आप अपना दिन बना सकते हैं। इस सीरीज का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है। एक बार फिर आपको हंसल मेहता का जलवा दिखने वाला है। यह उन्हीं की सुपरहिट सीरीज 'स्कैम 1992' की दूसरी किस्त है। इस सीरीज की कहानी अब्दुल करीम तेलगी ने के स्टांप पेपर घोटाले पर आधारित है। इसे आप सोनी लिव पर 1 सितंबर से देख सकते हैं।
'द फ्रीलांसर'
'स्पेशल 26' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले नीरज पांडे की इस वेब सीरीज को लेकर भी दर्शकों के बीच गजब का उत्साह है। 'द फ्रीलांसर' में अनुपम खेर, सुशांत सिंह, मोहित रैना और कश्मीरा परदेसी जैसे कलाकार हैं। यह वेब सीरीज शिरीष थोराट की चर्चित किताब 'ए टिकट टू सीरिया' पर आधारित है। इसका निर्देशन भाव धूलिया ने किया है। इसकी कहानी एक बचाव अभियान पर आधारित है। आप इसे 1 सितंबर से डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
'लव ऑल'
इस फिल्म में अभिनेता केके मेनन मुख्य भूमिका में हैं। यह पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित है, जो 1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म 7 भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड, बांग्ला, उडिया और मलयालम में आ रही है। इस फिल्म को एक साथ 700 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक सुधांशु शर्मा हैं। फिल्म में मेनन एक पिता की भूमिका में नजर आएंगे।