कल्कि कोचलिन की 'गोल्ड फिश' की रिलीज तारीख आई सामने, पोस्टर जारी
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री और लेखिका कल्कि कोचलिन पिछले कुछ दिनों से अपनी आगामी फिल्म 'गोल्ड फिश' को लेकर सुर्खियों में हैं।
अब निर्माताओं ने बुधवार (26 जुलाई) को फिल्म की रिलीज की तारीख से पर्दा उठा दिया है।
यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
इसके साथ निर्माताओं ने 'गोल्ड फिश' का आधिकारिक पोस्टर साझा कर दिया है, जिसमें कल्कि और दीप्ति नवल की झलक देखने को मिल रही है।
कल्कि
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
कल्कि की फिल्म 'गोल्ड फिश' का निर्देशन अनुराग कश्यप द्वारा किया जा रहा है।
इसमें कल्कि के अलावा रजित कपूर, भारती पटेल, गॉर्डन वार्नके, रविन गनात्रा और शनाया रफत जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 'गोल्ड फिश' पूषन कृपलानी द्वारा निर्मित है।
इसके अलावा कल्कि अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला की 'मेड इन हेवन 2' में भी अभिनय करती दिखाई देंगी।
इसका प्रीमियर 10 अगस्त को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
#Goldfish directed by #PushanKripalani, presented by @anuragkashyap72, ft. @DeeptiNaval @kalkikanmani #RajitKapoor #BhartiPatel #GordonWarnecke #RavinGanatra & #ShanayaRafaat, gets a release date - in cinemas Aug 25th. @TapasRelia @KausarMunir #AmitSaxena pic.twitter.com/iPPaCaMJmq
— CinemaRare (@CinemaRareIN) July 26, 2023