जन्मदिन विशेष: OTT पर देखिए गुलशन देवैया की ये बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज
क्या है खबर?
कर्नाटक के रहने वाले गुलशन देवैया हिंदी सिनेमा में अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं। खासकर OTT का इस्तेमाल उन्होंने अपनी प्रतिभा को साबित करने के लिए बखूबी किया है। वह कई वेब सीरीज में बेहतरीन भूमिकाएं निभा चुके हैं।
वह अकसर अपने बयानों के कारण भी चर्चा में रहते हैं।
28 मई को गुलशन अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं।
आइए, नजर डालते हैं OTT पर मौजूद उनके उम्दा शो और फिल्मों पर।
#1
दहाड़
गुलशन देवैया की वेब सीरीज 'दहाड़' इसी महीने अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा ने मुख्य भूमिका निभाई है। सोनाक्षी के साथ गुलशन भी इसमें एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आए हैं।
शो में विजय वर्मा विलेन की भूमिका में है।
'दहाड़' कुख्यात सीरियल किलर 'साइनाइड मोहन' (मोहन कुमार) की कहानी पर आधारित है। मोहन ने करीब 20 लड़कियों को धोखे से साइनाइड खिलाकर मार डाला था।
#2
दुरंगा
'दुरंगा' कोरियन ड्रामा 'फ्लॉवर ऑफ इविल' से प्रेरित एक हिंदी वेब सीरीज है। यह पिछले साल ZEE5 पर रिलीज हुई थी।
इस शो में गुलशन ने एक साइकोपैथ का किरदार निभाया था। उनके साथ दृष्टि धामी मुख्य भूमिका में हैं।
प्रदीप सरकार और ऐजाज खान द्वारा निर्देशित इस शो को क्रिटिक्स और दर्शकों का खूब प्यार मिला था। गुलशन के बेहतरीन अभिनय को देखने के लिए आप इस सीरीज का रुख कर सकते हैं।
#3
ब्लर
तापसी पन्नू की फिल्म 'ब्लर' पिछले साल ZEE5 पर आई थी। हालांकि, इस फिल्म को क्रिटिक्स की अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली थी, लेकिन गुलशन के प्रशंसक बेशक इसे अपना समय दे सकते हैं।
सस्पेंस थ्रिलर फिल्में पसंद करने वाले दर्शकों को भी यह फिल्म अच्छी लगेगी। फिल्म में तापसी डबल रोल में नजर आई हैं।
गुलशन और तापसी के अलावा इस फिल्म में अभिलाष थपलियाल भी नजर आए हैं।
#4
बधाई दो
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की इस फिल्म को खूब वाहवाही मिली थी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
समलैंगिकता पर आधारित यह फिल्म इस साल अब तक कई पुरस्कार झटक चुकी है। फिल्म में राजकुमार एक पुलिसवाले तो गुलशन देवैया एक वकील के किरदार में नजर आए हैं।
एक समलैंगिक के करिदार में गुलशन की अदाकारी बेहतरीन रही। फिल्म में राजकुमार के साथ उनकी जोड़ी खूब जमी।
#5
शिक्षा मंडल
MX प्लेयर की इस वेब सीरीज में गुलशन एक अध्यापक की भूमिका में थे। यह सीरीज शिक्षा माफियाओं पर आधारित है। शो में गुलशन के साथ गौहर खान भी नजर आई थीं। वह एक पुलिस अफसर के करिदार में थीं।
सईद अहमद अफजल द्वारा निर्देशित शो मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में हो रहे फर्जीवाड़े की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। यह एक बेहतरीन सामाजिक-राजनितिक ड्रामा है, जिसे गुलशन के प्रशंसकों को देखनी चाहिए।