मौनी रॉय को मिला लोकप्रिय डेटिंग रियलिटी शो 'टेम्पटेशन आइलैंड' की मेजबानी का जिम्मा
क्या है खबर?
OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा ने हाल ही में डेटिंग रियलिटी शो 'टेम्पटेशन आइलैंड' के भारतीय रूपांतरण का ऐलान किया था।
दरअसल, अब तक अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देशों में धूम मचाने वाला यह शो भारत में शुरू होने जा रहा है।
अब खबर है कि जानी-मानी अभिनेत्री मौनी रॉय चर्चित रियलिटी शो 'टेम्पटेशन आइलैंड' की मेजबानी करने वाली हैं।
इसके अलावा खबर है कि टीवी अभिनेत्री निया शर्मा बतौर वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी इस शो का हिस्सा बन सकती हैं।
रिपोर्ट
अलीबाग में शुरू हो चुकी है शूटिंग
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मौनी को 'टेम्पटेशन आइलैंड' के मुख्य होस्ट के रूप में चुना गया है।
इसकी शूटिंग अलीबाग में शुरू हो चुकी है।
एक सूत्र ने इस खबर पर मोहर लगाते हुए कहा, "मौनी रॉय को डेटिंग रियलिटी शो के लिए मुख्य होस्ट के रूप में चुना गया है, क्योंकि वह भारतीय दर्शकों के बीच काफी मशहूर हैं। वह खुद भी शो में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। जल्द आधिकारिक घोषणा की जाएगी।"
प्रसिद्धि
इन धारावाहिकों और फिल्मों से मिली मौनी को लोकप्रियता
मौनी ने एकता कपूर के धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें पहचान 2015 में टीवी शो 'नागिन' से मिली।
2011 में पंजाबी फिल्म 'हीरो हिटलर इन लव' से उन्होंने बड़े पर्दे का रुख किया।
2018 में मौनी ने अक्षय कुमार के साथ 'गोल्ड' से बॉलीवुड में कदम रखा था।
आखिरी बार मौनी को वेब सीरीज 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' में देखा गया था, जो डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद है।