मोरक्को की फिल्म निर्माता फरीदा बेनलाजिद ने की 'पठान' की जमकर तारीफ
क्या है खबर?
मशहूर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' इन दिनों लोगों की पहली पसंद बनी हुई है।
25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।
हर कोई किंग खान की कमबैक फिल्म की जमकर तारीफ कर रहा है।
अब इस बीच मोरक्को की फिल्म निर्माता फरीदा बेनलाजिद और कॉस्ट्यूम डिजाइनर आयदा डियोरी ने भी शाहरुख और 'पठान' की तारीफ की है।
शाहरुख
शाहरुख की मुरीद हुईं फरीदा
ईटाइम्स के मुताबिक, जहां एक ओर फरीदा ने शाहरुख के एकदम अलग अवतार की तारीफ की, वहीं आयदा 'किंग खान' और जॉन अब्राहम के एक्शन और स्टंट की मुरीद हो गई हैं।
गौरतलब है कि फरीदा लंबे समय तक मोरक्को की एकमात्र महिला फिल्म निर्माता थीं, जिन्होंने 'ए डोर टू द स्काई' और 'विमेंस विल्स' जैसी फिल्में बनाईं।
'पठान' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक सिर्फ भारत में 436.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।