
क्या मास्टरमाइंड प्रोफेसर के बिना लूट को अंजाम देना होगा? देखिए 'मनी हाइस्ट 5' का ट्रेलर
क्या है खबर?
स्पैनिश वेब सीरीज 'मनी हाइस्ट' ने पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना दिया था। स्पेनिश शो होने के बाद भी इस सीरीज को बड़े पैमाने पर दुनियाभर में पसंद किया गया। अब तक इसके चार सीजन आ चुके हैं और चारों दर्शकों की कसौटी पर खरे उतरे हैं।
प्रशंसकों को अब 'मनी हाइस्ट 5' के ट्रेलर का तोहफा मिल गया है। सोशल मीडिया पर फैंस ट्रेलर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
आइए देखते हैं कैसा है ट्रेलर।
शिकंजा
पुलिस की पकड़ में आया प्रोफेसर
ट्रेलर की शुरुआत होती है टोक्यो से, जो चेन से बंधी नजर आती है, इंस्पेक्टर एलिसिया सिएरा, प्रोफेसर को चेन से पकड़े नजर आती है और फिर उसे चेन से बांधकर लटका देती है, जिसे देख ये साफ मालूम पड़ता है कि किसी के हाथ ना आने वाला प्रोफेसर अब इंस्पेक्टर एलिसिया सिएरा की गिरफ्त में आ चुका है।
दूसरी तरफ प्रोफेसर की गैर-मौजूदगी में लिस्बन टीम को लीड करते हुए बेहतरीन अंदाज में इस लड़ाई को आगे बढ़ाती है।
पसंद
दर्शकों को भा गया नए सीजन का ट्रेलर
भले ही प्रोफेसर पुलिस के हत्थे चढ़ गया हो, लेकिन फैंस को अब भी यही लगता है कि यह उसकी कोई नई चाल है।
प्रशंसकों का कहना है कि प्रोफेसर अपने गैंग को बचाने के लिए अब एक नया खेल खेलने वाला है।
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ट्रेलर देख रोंगटे खड़े हो गए। एक ने लिखा, पिछले 10 महीने से स्पैनिश सीख रहा था ताकि नए सीजन का पूरा लुत्फ उठा सकूं। सचमुच दिन बन गया।
जानकारी
मई में रिलीज हुआ था पांचवें सीजन का टीजर
'मनी हाइस्ट 5' का टीजर मई में जारी हुआ था। इसके बाद से ही दर्शक इसके ट्रेलर की राह देख रहे थे। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, लेकिन इस बार इसमें एक दिलचस्प मोड़ भी है। ट्विस्ट यह है कि इसका पांचवां यानी फाइनल सीजन दो हिस्सों में आएगा।
नेटफ्लिक्स ने टीजर के साथ यह जानकारी देते हुए लिखा था, 'मनी हाइस्ट की वापसी हो रही है। पहला हिस्सा 3 सितंबर को और दूसरा हिस्सा 3 दिसंबर को आएगा।'
कहानी
कुछ ऐसी है 'मनी हाइस्ट 5' की कहानी
इस स्पैनिश क्राइम सीरीज में दुनिया की सबसे बडी डकैती की जाती है। यह एक मास्टरमाइंड प्रोफेसर की कहानी है, जो अपने शातिर दिमाग से रॉयल मिंट ऑफ स्पेन (बैंक ऑफ स्पेन) को लूटने की योजना को अंजाम देता है।
इसमें एक मास्टर प्लान के साथ क्रिमिनल बैकग्राउंड के लोग डकैती का प्लान करते हैं। प्रोफेसर अलग-अलग चोरी के बैकग्राउंड के लोगों की एक टीम बनाता है, छह महीने इन्हें ट्रेनिंग देता है और फिर डकैती की जाती है।