'मनी हाइस्ट 5' का टीजर जारी, रिलीज डेट भी सामने आई
क्या है खबर?
सुपरहिट क्राइम ड्रामा सीरीज 'मनी हाइस्ट' के पांचवें सीजन की घोषणा तो काफी पहले हुई थी, लेकिन इसकी रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ था।
अब इस क्राइम ड्रामा सीरीज का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, इसका टीजर रिलीज हो गया है और रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
पिछले चारों सीजन दर्शकों की कसौटी पर खरे उतरे हैं।
आइए जानते हैं कैसा है सीरीज के नए सीजन का टीजर।
जानकारी
धमाकेदार है नए सीजन का टीजर
नेटफ्लिक्स ने टीजर के साथ 'मनी हाइस्ट 5' की रिलीज डेट का ऐलान किया। टीजर से साफ हो गया है कि इस बार गैंग पहले से ज्यादा गुस्से में है, जो पुलिस के सामने सरेंडर करने को तैयार नहीं है।
एक शातिर प्रोफेसर अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए फिर लौट आया है, वो भी पूरे रोमांच के साथ। वह नैरोबी का बलिदान भूलने के मूड में नहीं है।
टीजर में डकैती से परे और भी बहुत कुछ है।
खुलासा
दो हिस्सों में रिलीज होगी 'मनी हाइस्ट 5'
नेटफ्लिक्स पर 'मनी हिस्ट 5' जल्द ही दर्शकों के बीच आएगी, लेकिन इस बार इसमें एक दिलचस्प मोड़ भी है।
ट्विस्ट यह है कि फाइनल सीजन दो हिस्सों में आएगा। ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है।
नेटफ्लिक्स ने टीजर के साथ लिखा, 'मनी हिस्ट की वापसी हो रही है। पहला हिस्सा 3 सितंबर को आएगा, वहीं, दूसरा हिस्सा 3 दिसंबर को।'
चौथे सीजन की अधूरी कहानी को पांचवें सीजन में पूरा कर दिया जाएगा।
चाहत
सीरीज के पांचवें सीजन की मांग कर रहे थे फैंस
'मनी हाइस्ट' के चारों सीजन में यही दिखाया गया कि मास्टरमाइंड प्रोफेसर अपने आठ शातिर चोरों की टीम के साथ बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम देता है, लेकिन किस तरह वो देखना दिलचस्प है। इसके बाद कई घटनाक्रम बाकी के सीजन में दिखाए गए हैं।
सीरीज के पहले सीजन में प्लान की प्रक्रिया को दिखाया गया था। इसके चौथे भाग की कहानी अधूरी नजर आई थी। ऐसे में प्रशंसक लगातार इसके पांचवें भाग की मांग कर रहे थे।
स्टोरी
कुछ ऐसी है 'मनी हाइस्ट 5' की कहानी
इस स्पैनिश क्राइम सीरीज में दुनिया की सबसे बडी डकैती की जाती है। यह एक मास्टरमाइंड प्रोफेसर की कहानी है, जो अपने शातिर दिमाग से रॉयल मिंट ऑफ स्पेन (बैंक ऑफ स्पेन) को लूटने की योजना को अंजाम देता है।
इसमें एक मास्टर प्लान के साथ क्रिमिनल बैकग्राउंड के लोग डकैती का प्लान करते हैं। प्रोफेसर अलग-अलग चोरी के बैकग्राउंड के लोगों की एक टीम बनाता है, छह महीने इन्हें ट्रेनिंग देता है और फिर डकैती की जाती है।