वेब सीरीज 'कोहरा 2' का हिस्सा बनीं मोना सिंह, पंजाब में शुरू की शूटिंग
क्या है खबर?
बरुन सोबती और सुविंदर विक्की की वेब सीरीज 'कोहरा' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
रणदीप झा के निर्देशन में बनी यह सीरीज पिछले साल 15 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
'कोहरा' की सफलता के बाद इसके दूसरे भाग पर काम शुरू हो गया है। सीरीज की कहानी लिखी जा चुकी है।
अभिनेत्री मोना सिंह भी 'कोहरा 2' की स्टार कास्ट में शामिल हो गई हैं।
रिपोर्ट
मोना ने शुरू की 'कोहरा 2' की शूटिंग
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, मोना ने पंजाब में 'कोहरा' के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है। वह सीरीज में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
'कोहरा 2' की स्टार कास्ट में शामिल होने पर मोना काफी उत्साहित हैं। उनका किरदार कहानी में नया मोड़ लेकर आएगा।
बता दें कि मोना इस सीरीज के पहले भाग का हिस्सा नहीं थीं।
'कोहरा 2' के निर्देशन की कमान रणदीप ने संभाली है। पहले भाग का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था।
कामकाज
पिछली बार फिल्म 'मुंज्या' में नजर आई थीं मोना
मोना को आखिरी बार शरवरी वाघ और अभय वर्मा के साथ फिल्म 'मुंज्या' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई।
30 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 132.13 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
इससे पहले वह वेब सीरीज 'काला पानी' में नजर आई थीं।
अब मोना फिल्म 'हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करती हुई नजर आएंगी। इसकी रिलीज तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।