बॉक्स ऑफिस: 'मुंज्या' का बेहतरीन प्रदर्शन जारी, अब इस फिल्म से होगा सामना
मोना सिंह, शरवरी वाघ और अभय वर्मा की फिल्म 'मुंज्या' का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन शुरुआत से जारी है। यह फिल्म का सिनेमाघरों में रिलीज का तीसरा सप्ताह चल रहा है और यह दर्शकों के बीच पकड़ मजबूत बनाए हुए है। जहां दुनियाभर में इसने 100 करोड़ रुपये का आकंड़ा पार कर लिया है, वहीं धीरे-धीरे यह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी 100 करोड़ की ओर बढ़ रही है। आइए जानते हैं 'मुंज्या' ने 20वें दिन कितने रुपये कमाए।
'मुंज्या' ने 20वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मुंज्या' ने अपनी रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे बुधवार 2.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 89.95 करोड़ रुपये हो गया है। हॉरर के साथ कॉमेडी के तड़के से भरपूर इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजान ने किया है। आदित्य सरपोतदार ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। 'मुंज्या' में वरुण धवन ने मेहमान की भूमिका निभाई है।
सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'कल्कि 2898 AD'
बॉक्स ऑफिस पर 'मुंज्या' का सामना कार्तिक आर्यन की फिल्म 'मुंज्या' से हो रहा है। इसके अलावा प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन जैसे सितारों से सजी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' भी आज यानी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। कमल हासन और दुलकर सलमान भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। नाम अश्विन निर्देशत फिल्म की कहानी महाभारत काल से शुरू होकर कलयुग के अंत तक जाती है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह है