
मोहनलाल की फिल्म 'L2: एम्पुरान' का प्रोमो टाइम्स स्क्वायर पर दिखाया गया, खुशी से झूमे प्रशंसक
क्या है खबर?
अभिनेता मोहनलाल की फिल्म 'L2: एम्पुरान' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है।
इस फिल्म मोहनलाल के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
यह फिल्म 27 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जाएगा।
अब इससे पहले न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में 'L2: एम्पुरान' का एक प्रोमो दिखाया गया, जिसे करीब 300 से ज्यादा लोगों ने एक साथ देखा।
वीडियो
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मोहनलाल के प्रशंसक सफेद शर्ट और धोती पहने नजर आ रहे हैं। कई ने मोहनलाल का फेस मास्क भी पहन रखा था।
एक वीडियो में फैंस की भीड़ चीखती और तालियां बजाती दिख रही है। इतना ही नहीं, जब टाइम्स स्क्वायर की स्क्रीन पर मोहनलाल का किरदार सामने आया तो फैंस ने सीटियां भी बजाईं।
बता दें कि 'L2: एम्पुरान' का निर्देशन खुद पृथ्वीराज सुकुमारन कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Times square Newyork 😍
— AKMFCWA Official (@AkmfcwaState) March 17, 2025
EMPURAAN 🔥 @Mohanlal #Lalettan #EmpuraanfromMarch27 #Mohanlal #empuraan pic.twitter.com/g2mCDpz087