
बॉक्स ऑफिस: 'L2: एम्पुरान' की कमाई की रफ्तार धीमी, पांचवें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म 'L2: एम्पुरान' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा होने जा रहा है और दर्शकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है।
यह फिल्म 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यह पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि, 'सिकंदर' के सिनेमाघरों में दस्तक देते ही 'L2: एम्पुरान' की कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है।
आइए जानें फिल्म ने पांचवें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
कमाई
'L2: एम्पुरान' ने पांचवें दिन कमाए 11 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'L2: एम्पुरान' ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी सोमवार को 11 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 70 करोड़ रुपये हो गया है।
इस फिल्म ने 21 करोड़ रुपये का साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 11.1 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
तीसरे दिन इस फिल्म ने 13.25 करोड़ रुपये और चौथे दिन 13.65 करोड़ रुपये कमाए थे।
L2: एम्पुरान
तीसरी किस्त पर लगी मुहर
मोहनलाल के साथ इस फिल्म पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिका में हैं। हमेशा की तरह दोनों कलाकारों के काम को काफी सराहा जा रहा है।
खास बात यह है कि 'L2: एम्पुरान' का निर्देशन खुद पृथ्वीराज ने किया है। यह साल 2019 में आई फिल्म 'लूसिफर' का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।
पृथ्वीराज पहले ही 'L2: एम्पुरान' की तीसरी किस्त पर मुहर लगा चुके हैं। फिल्म की कहानी पर काम शुरू हो गया है।