
रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' से मोहनलाल का पहला लुक जारी, कैमियो रोल में नजर आएंगे अभिनेता
क्या है खबर?
सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जेलर' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए पहली बार अभिनेता, मोहनलाल के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे।
अब सोमवार को नेलसन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 'जेलर' से मोहनलाल का पहला लुक जारी कर दिया है।
प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर उनकी पहली झलक साझा करते हुए लिखा, 'जेलर के सेट से मोहनलाल का पहला लुक।'
यह फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है।
जेलर
रजनीकांत संग पहली बार जमेगी मोहनलाल की जोड़ी
'डॉक्टर एंड बीस्ट' फेम नेलसन दिलीप द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रजनीकांत और मोहनलाल पहली बार साथ दिखेंगे।
फिल्म में रजनीकांत के अपोजिट ऐश्वर्या राय बच्चन को साइन किया गया है। इससे पहले दोनों 2010 में आई 'रोबोट' में साथ नजर आए थे।
'जेलर' के अलावा रजनीकांत के फैंस को उनकी फिल्म 'चंद्रमुखी 2' का भी इंतजार है।
इस फिल्म में उनके साथ राघव लॉरेंस और अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी नजर आएंगी। यह फिल्म जनवरी 2023 में रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
Lalettan @mohanlal from the sets of #Jailer 🤩@rajinikanth @Nelsondilpkumar @anirudhofficial pic.twitter.com/wifqNLPyKf
— Sun Pictures (@sunpictures) January 8, 2023