Page Loader
'L2: एम्पुरान' की शानदार शुरुआत, पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बनी  
'L2: एम्पुरान' की शानदार शुरुआत (तस्वीर: एक्स/@PrithviOfficial)

'L2: एम्पुरान' की शानदार शुरुआत, पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बनी  

Mar 28, 2025
09:37 am

क्या है खबर?

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल काफी समय से फिल्म 'L2: एम्पुरान' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म 27 मार्च को दर्शकों के बीच आ चुकी है। मोहनलाल के साथ इस फिल्म पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की बढ़िया प्रतिक्रिया मिली, वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देते ही इसने तहलका मचा दिया है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। आइए जानें फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।

कमाई

हिंदी भाषा में कमाए इतने करोड़ रुपये 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'L2: एम्पुरान' ने पहले दिन 22 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं और आधिकारिक आंकड़े सामने आने के बाद उनमें थोड़ा बहुत फेरबदल हो सकता है। फिल्म ने मलयालम भाषा में 19.45 करोड़ रुपये, तेलुगु में 1.2 करोड़ रुपये, तमिल में 80 लाख रुपये, हिंदी में 50 लाख रुपये और कन्नड़ में 8 लाख रुपये कमाए। शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में और उछाल देखने को मिल सकता है।

रिकॉर्ड

पहले ही दिन तोड़ा ये रिकॉर्ड

'L2: एम्पुरान' ने पहले दिन ही एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, यह फिल्म 19.45 करोड़ रुपये के साथ पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पृथ्वीराज की 'द गोट लाइफ' के नाम था, जिसने पहले दिन 7.6 करोड़ रुपये कमाए थे। 'L2: एम्पुरान' का निर्देशक पृथ्वीराज हैं। यह साल 2019 में आई फिल्म 'लूसिफर' का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।