LOADING...
मोहनलाल की 'L2: एम्पुरान' रिलीज के तुरंत बाद हुई ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में उपलब्ध 
'L2: एम्पुरान' रिलीज के तुरंत बाद हुई ऑनलाइन लीक (तस्वीर: एक्स/@PrithviOfficial)

मोहनलाल की 'L2: एम्पुरान' रिलीज के तुरंत बाद हुई ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में उपलब्ध 

Mar 27, 2025
11:47 am

क्या है खबर?

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म 'L2: एम्पुरान' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब आखिरकार खत्म हो गया है। यह फिल्म आज यानी 27 मार्च को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है। इस फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन अब जो खबर आ रही है उससे निर्माताओं को झटका लगने वाला है। दरअसल, 'L2: एम्पुरान' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।

लीक

फ्री में डाउनलोड कर रहे लोग 

टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, L2: एम्पुरान' टेलीग्राम, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज जैसी कई साइटों पर HD प्रिंट में लीक हो चुकी है, जहां से लोग इस फिल्म को मुफ्त में HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं। दर्शक सिनेमाघर जाकर टिकट खरीदने के बजाय घर बैठे मुफ्त में यह फिल्म देख रहे हैं। ऐसे में फिल्म की कमाई प्रभावित हो सकती है। मोहनलाल के साथ इस फिल्म पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिका में हैं।

सीक्वल

इस सुपरहिट फिल्म का सीक्वल है 'L2: एम्पुरान' 

'L2: एम्पुरान' का निर्देशन खुद पृथ्वीराज कर रहे हैं। यह साल 2019 में आई फिल्म 'लूसिफर' का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। यह फिल्म 127 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करने में सफल रही। पहले भाग का निर्देशन भी पृथ्वीराज ने ही किया था। बता दें कि पृथ्वीराज पहले ही 'L2: एम्पुरान' की तीसरी किस्त पर मुहर लगा चुके हैं। फिल्म की कहानी पर काम शुरू हो गया है।