'मॉडर्न मास्टर्स: एसएस राजामौली' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां रिलीज होगी यह डाक्यूमेंट्री
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा की दिशा और दशा बदलने वाले निर्देशक एसएस राजामौली 'बाहुबली' और 'RRR' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद दुनियाभर में खूब नाम चुके हैं।
उनकी फिल्में न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाती हैं, बल्कि उनकी फिल्मों के नायक भी रातों-रात सुपरस्टार बन जाते हैं।
अब OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स राजामौली पर एक डाक्यूमेंट्री लेकर आ रहा है, जिसका नाम 'मॉडर्न मास्टर्स: एसएस राजामौली' है।
अब इस डाक्यूमेंट्री का ट्रेलर सामने आ गया है।
नेटफ्लिक्स
2 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी डाक्यूमेंट्री
'मॉडर्न मास्टर्स: एसएस राजामौली' का प्रीमियर 2 अगस्त, 2024 से नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है।
अनुपमा चोपड़ा की ओर से प्रस्तुत इस डॉक्यूमेंट्री में जेम्स कैमरून, जो रुसो और करण जौहर के साथ-साथ प्रभास, जूनियर एनटीआर, राणा दग्गुबाती और राम चरण जैसे करीबी दोस्त और सहकर्मी राजामौली के बारे में दिलचस्प जानकारी साझा करते दिखेंगे।
इसमें साक्षात्कारों के साथ पर्दे के पीछे की फुटेज के जरिए भारतीय और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा पर राजामौली के प्रभाव को दर्शाया गया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
A master of his craft, a cinema phenomenon. Watch director S. S. Rajamouli's journey from Student No. 1 to RRR 🎥🎬
— Netflix India (@NetflixIndia) July 22, 2024
Modern Masters: S.S. Rajamouli, coming on 2 August, only on Netflix!#ModernMastersOnNetflix pic.twitter.com/VRmvVJwDiN