
मिथुन चक्रवर्ती को मिली अस्पताल से छुट्टी, जल्द काम पर वापस लौटने की कही बात
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती अपनी तबीयत के चलते चर्चा में बने हुए हैं। अभिनेता को 10 फरवरी की सुबह कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था।
अब अभिनेता के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल, अभिनेता की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा था, जिसके बाद अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
ऐसे में अभिनेता का कहना है कि वह जल्द काम पर भी लौट आएंगे।
बीमारी
क्या हुआ था अभिनेता को?
मिथुन के सीने में दर्द की समस्या के बाद अस्पताल में भर्ती होने की खबरें सामने आई थीं, लेकिन उनके बेटे मिमोह का कहना था कि वह नियमित जांच के लिए अस्पताल गए हैं।
हालांकि, बाद में जांच के दौरान पता चला कि अभिनेता को सेरेब्रोवास्कुलर एक्सीडेंट स्ट्रोक आया था।
आसान भाषा में समझें तो ये स्ट्रोक तब आता है जब दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन कम होने लगता है और दिमाग को सही मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिलती।
बयान
अभिनेता को खाने पर रखना होगा नियंत्रण
अस्पताल से बाहर आते ही अभिनेता ने कहा कि ज्यादा खाने की आदत को छोड़कर उन्हें कोई और परेशानी नहीं है। वह एकदम ठीक है।
उन्होंने कहा, "वास्तव में मुझे कोई समस्या नहीं है। मैं राक्षस की तरह खाता हूं इसलिए मुझे दंडित किया गया। हर किसी को मेरी सलाह है कि अपने खानपान पर नियंत्रण रखें। जो लोग मधुमेह के रोगी हैं उन्हें यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि मिठाई खाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।"
काम
जल्द काम पर लौटेंगे अभिनेता
अभिनेता ने कहा, "मैं एकदम ठीक हूं और जल्द अपना काम भी शुरू कर सकता हूं, शायद कल से ही।"
अभिनेता ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके अस्पताल में भर्ती होने की वजह से वह आगामी लोकसभा चुनाव से दूरी नहीं बनाएंगे। यह उन्हें पश्चिम बंगाल में भाजपा के लिए प्रचार करने से नहीं रोकेगा।
मिथुन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उन्हें फोन करके अपने स्वास्थ्य का ख्याल न रखने पर डांट लगाई थी।
फिल्में
350 से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा रहे हैं मिथुन
मिथुन ने 1976 में मृणाल सेन की फिल्म 'मृगया' से बॉलीवुड में अपना सफर शुरू किया था और वह अभी तक हिंदी, बंगाली, उड़िया, भोजपुरी और तमिल भाषा में लगभग 350 फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं।
अभिनेता की बेहतरीन फिल्मों में 'डिस्को डांसर', 'तहादेर कथा', 'अग्निपथ' और 'ओह माय गॉड' जैसी कई फिल्में शामिल हैं, वहीं आखिरी बार वह बंगाली फिल्म 'काबुलीवाला' में दिखे थे।
इसके अलावा मिथुन को हाल ही में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।