मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन, इन फिल्मों में किया था काम
भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का अमेरिका में निधन हो गया है। मशहूर डांसर और अभिनेत्री कल्पना अय्यर ने इस खबर की जानकारी दी है। हेलेना पिछले कुछ समय से बीमार थीं, लेकिन चिकित्सकीय मदद न लेने के चलते उनका निधन हो गया है। बीते दिन हेलेना ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा कर बताया था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और वह हमारे बीच नहीं रहीं।
अमिताभ बच्चन की इस फिल्म में आई थीं नजर
लंबे समय से अमेरिका में ही रह रहीं हेलेना ने डेल्टा एयरलाइंस में भी नौकरी भी की। वह पेशे से एक अभिनेत्री थीं। उन्होंने 'दो गुलाब' (1983), 'आओ प्यार करें' (1994) और 'भाई आखिर भाई होता है' जैसी फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा हेलेना ने अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मर्द' में भी एक खास किरदार निभाया था। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने 9 साल तक गुजराती नाटकों में भी काम किया था।
प्रशंसक कर रहे याद
1979 में की थी मिथुन से शादी
मिथुन और हेलेना ने साल 1979 में शादी की थी। हालांकि, ये रिश्ता 4 महीने भी नहीं टिक सका। शादी के 4 महीने बार दोनों का तलाक हो गया। कहा जाता है कि कॉलेज में हेलेना का नाम जावेद खान से जुड़ा था।