मिथुन और हेलेना का प्यार कैसे चढ़ा था परवान? इस शख्स ने करवाई थी पहली मुलाकात
दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी और अभिनेत्री हेलेना ल्यूक का निधन हो गया है। वह पिछले लंबे समय से अमेरिका में रह रही थीं और हेलेना ने आखिरी सांस भी अमेरिका में ही लीं। मिथुन के साथ हेलेना की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो दोनों की शादी सिर्फ 4 महीने ही टिक पाई थी। आइए बताते हैं दोनों कैसे करीब आए और फिर राहें क्यों जुदा हो गईं।
जावेद खान ने कराई पहली मुलाकात
कॉलेज में हेलेना का नाम जावेद खान के साथ जुड़ा था। कहा जाता है कि दोनों ने 2 साल तक एक-दूजे को डेट किया था। इस दौरान एक पार्टी में जावेद ने ही हेलेना की मुलाकात मिथुन से करवाई थी और पहली ही मुलाकात में मिथुन और हेलेना एक-दूजे को दिल दे बैठे। इसके बाद हेलेना ने जावेद से दूरी बना ली और मिथुन के साथ उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
4 महीने भी नहीं टिका रिश्ता
मिथुन और हेलेना ने साल 1979 में शादी रचा ली, लेकिन यह रिश्ता 4 महीने भी नहीं टिक सका। शादी के 4 महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया। मिथुन से तलाक लेने के बाद हेलेना अमेरिका में शिफ्ट हो गईं और अभिनेता ने उसी साल योगिता बाली से शादी कर ली। बता दें कि हेलेना ने 'दो गुलाब', 'आओ प्यार करें', 'मर्द' और 'भाई आखिर भाई होता है' जैसी फिल्मों में काम किया था।