अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' सिनेमाघरों के बाद इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक
अक्षय कुमार आजकल अपनी फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म आज (6 अक्टूबर) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। अब इस बीच 'मिशन रानीगंज' की OTT रिलीज से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ रही है। खबर है कि अक्षय की 'मिशन रानीगंज' सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसका प्रीमियर दिसंबर के अंत तक किया जाएगा।
नेटफ्लिक्स पर आने वाली अक्षय की पहली फिल्म नहीं 'मिशन रानीगंज'
बता दें कि अक्षय की 'मिशन रानीगंज' पहली फिल्म नहीं है, जो नेटफ्लिक्स पर आ रही है। इससे पहले उनकी कई फिल्में इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो चुकी हैं। उनकी पिछली फिल्म 'ओह माय गॉड 2' भी 8 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर ही दस्तक देगी। इसके अलावा 'एयरलिफ्ट', 'सिंह इज किंग', 'हाउसफुल 2', 'पटियाला हाउस', 'ओह माय गॉड', 'दे दना दन', 'पैडमैन' और 'स्पेशल 26' जैसी अक्षय की कई हिट फिल्में इसी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं।
फिल्म में अक्षय के अलावा काम कर रहे ये कलाकार
'मिशन रानीगंज' में अक्षय की जोड़ी परिणीति चोपड़ा के साथ बनी है। फिल्म में दिव्येंदु भट्टाचार्या, रवि किशन, राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, वरुण बडोला जैसे कलाकार भी हैं। 'मिशन रानीगंज' का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है, वहीं दीपक किंगरानी और पूनम गिल ने मिलकर फिल्म की कहानी लिखी है। वासु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी और अजय कपूर फिल्म के निर्माता हैं। इस फिल्म की कहानी खनन इंजीनियर जसवंत सिंह गिल पर आधारित है।