'मिशन रानीगंज' से 'तेजस' तक, अक्टूबर में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं ये फिल्में
क्या है खबर?
सितंबर लगभग खत्म हो गया है। अक्टूबर शुरू होने वाला है और अक्टूबर के महीने में 'मिशन रानीगंज' से लेकर 'तेजस' तक कई बड़ी फिल्में दर्शकों के बीच आने वाली हैं, जिनका इंतजार सिने प्रेमी बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं।
मनोरंजन जगत दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
अब अगर आप सिनेमाघरों में फिल्मों का लुत्फ उठाने वालों में से हैं तो यहां देखिए अक्टूबर में आ रहीं फिल्मों की पूरी लिस्ट।
#1
'थैंक यू फॉर कमिंग'
भूमि पेडनेकर पिछले कुछ समय से फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' को लेकर सुर्खियों में हैं। रिया कपूर निर्माता एकता कपूर के साथ मिलकर यह फिल्म बना रही है।
खास बात यह है कि रिया के पति करण बूलानी इस फिल्म के जरिए निर्देशन जगत में कदम रख रहे हैं। फिल्म में कुशा कपिला, अनिल कपूर और शहनाज गिल भी अहम भूमिका निभा रही हैं।
यह फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आ रही है।
#2
'मिशन रानीगंज'
अक्षय कुमार फिल्म 'मिशन रानीगंज' भी 6 अक्टूबर को ही लेकर आ ला रहे हैं। हाल ही में उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसकी लोगों ने जमकर तारीफ की।
फिल्म में अक्षय असल जिंदगी के नायक जयवंत सिंह गिल का किरदार निभा रहे हैं। जसवंत ने 1989 में कोयला खदान में हुए हादसे के बाद बचाव मिशन का नेतृत्व किया था और 65 मजदूरों की जान बचाई थी।
फिल्म में परिणीति चोपड़ा, अक्षय की पत्नी बनी हैं।
#3
'तेजस'
कंगना रनौत जल्द ही फिल्म 'तेजस' में नजर आएंगी, जो 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में वह वायुसेना के पायलट के रूप में नजर आएंगी।
रॉनी स्क्रूवाला के RSVP मूवीज के बैनर के तहत बनी इस फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा ने किया है।
फिल्म का नाम भारत में बने हल्के वजन के बेहद कारगर लड़ाकू विमान तेजस के नाम पर रखा गया है। इस फिल्म की घोषणा 2020 में हुई थी।
#4
'दोनों'
सनी देओल के बेटे राजवीर देओल भी अभिनय की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। वह फिल्म 'दोनों' का हिस्सा हैं, जिसमें उनकी जोड़ी पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा ढिल्लों के साथ बनी है।
फिल्म का ट्रेलर और गाने दर्शकों को पसंद आए हैं।
इस फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या के बेटे अविनाश बड़जात्या ने किया है।
'दोनों' की कहानी रोमांस और ड्रामे से भरपूर होगी। यह फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी।
#5
'गणपत'
टाइगर श्रॉफ पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'गणपत' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है।
'गणपत: पार्ट 1' में टाइगर की जोड़ी कृति सैनन के साथ बनी है। इससे पहले कृति और टाइगर की जोड़ी 2014 में आई फिल्म 'हीरोपंती' में नजर आ चुकी है।
यह 20 अक्टूबर को हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
#6
'यारियां 2'
फिल्म 'यारियां 2' भी खूब चर्चा में है। इस फिल्म के गाने 'सौर घर' को लेकर बवाल मचा हुआ था और निर्माताओं पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लग रहे थे।
हालांकि, अब फिल्म से वो विवादित सीन हटा दिए गए हैं।
'यारियां 2' 2014 में आई 'यारियां' का सीक्वल है, जिसका निर्देशन दिव्या खोसला कुमार ने किया था और इस बार वह फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं।
यह फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।
पोल