'मिशन रानीगंज' के लिए अक्षय कुमार को मिली इतनी मोटी रकम, जानिए बाकी कलाकारों की फीस
क्या है खबर?
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज'का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो दिल दहला देने वाला है। टि्वटर पर ट्रेलर ट्रेंड में है। लोगों ने अंदाजा लगा लिया है कि अक्षय पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने वाले हैं।
वह इसमें असल जिंदगी के नायक जसवंत सिंह गिल की भूमिका निभाने वाले हैं। फिल्म में परिणीति चोपड़ा उनकी पत्नी बनी हैं।
6 अक्टूबर को यह फिल्म रिलीज होगी।
आइए जानते हैं इस फिल्म के लिए किस कलाकार ने कितनी फीस ली।
#1
अक्षय कुमार
सबसे पहले बात करते हैं अक्षय की, जो फिल्म में कोयला खदान में काम कर रहे कई लोगों के मसीहा बने हैं। ट्रेलर में उनका दमदार अवतार देखने को मिला है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जसवंत सिंह सिंह गिल बनने के लिए अक्षय को 100 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम दी गई है। अक्षय फिल्म के हीरो हैं। लिहाजा उन्होंने सभी कलाकारों में सबसे ज्यादा फीस ली है।
पिछली बार अक्षय फिल्म 'OMG 2' में दिखे थे।
#2
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा हाल ही में अपने मंगेतर राघव चड्ढा के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं और सोशल मीडिया पर उनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरें छाई हुई हैं। 'मिशन रानीगंज' में वह जसवंत की पत्नी निर्दोष गिल की भूमिका निभा रही हैं।
उनकी भूमिका ज्यादा बड़ी नहीं है, क्योंकि पूरी फिल्म अक्षय के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है।
चर्चा है कि परिणीति को इस फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
#3
रवि किशन
रवि किशन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह न सिर्फ भोजपुरी, बल्कि कई बॉलीवुड फिल्मों में भी दमखम दिखा चुके हैं। अब एक बार फिर वह हिंदी फिल्म में अपने अभिनय का जादू चलाने को तैयार हैं।
फिल्म में उनके किरदार से जुड़ी कोई जानकारी तो नहीं मिली है, लेकिन खबरें हैं कि उन्होंने इसका हिस्सा बनने के लिए निर्माताओं से 55 लाख रुपये लिए हैं।
रवि इस फिल्म से जुड़कर बेहद उत्साहित हैं।
अन्य कलाकार
कुमुद मिश्रा समेत बाकी कलाकारों के हिस्से आई इतनी रकम
कुमुद मिश्रा हाल ही में फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में दिखे थे और अपने हिस्से आए किरदार के साथ उन्होंने पूरा इंसाफ किया था।
कुमुद कई बार अपने उम्दा अभिनय का परिचय दे चुके हैं। बताया जा रहा है कि 'मिशन रानीगंज' के लिए उन्हें 30 लाख रुपये मिले हैं।
राजेश शर्मा को फिल्म के लिए 25 लाख रुपये, वहीं वरुण बडोला को 10 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। पवन मल्होत्रा की फीस 15 लाख रुपये है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अक्षय को कई बार असल जिंदगी के नायकों का किरदार निभाते देखा जा चुका है। 'एयरलिफ्ट' में उन्होंने कुवैत के एक भारतीय बिजनेसमैन रंजीत कात्याल का किरदार निभाया था। उनकी 'गोल्ड', 'केसरी', 'बेल बॉटम'और 'मिशन मंगल' जैसी फिल्में भी इस कड़ी में शामिल हैं।