
कंगना रनौत ने जारी की 'तेजस' की रिलीज तारीख, बनीं वायुसेना अधिकारी
क्या है खबर?
कंगना रनौत बीते दिनों अपनी अपनी फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' के लिए चर्चा में थीं।
इसके बाद उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' का टीजर जारी किया जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आईं। इंदिरा के रूप में उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं।
अब उन्होंने अपनी एक और फिल्म 'तेजस' से अपना लुक जारी किया है। इसके साथ ही फिल्म के रिलीज की तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है।
खबर
अक्टूबर में रिलीज होगी फिल्म
'तेजस' 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। कंगना ने ट्विटर पर फिल्म से अपनी तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में वह वायुसेना के पायलट के रूप में नजर आ रही हैं।
इसके साथ उन्होंने लिखा, 'वायुसेना के बहादुर पायलट के सम्मान में। फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'
रॉनी स्क्रूवाला के RSVP मूवीज के बैनर के तहत बनी इस फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा ने किया है।
ट्विटर पोस्ट
रिलीज तारीख का ऐलान
Honouring the bravery of our heroic Air Force Pilots!
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 5, 2023
Tejas, releasing in cinemas on 20th October 🇮🇳 ✈️@sarveshmewara1 @varunmitra19 @anshul14chauhan @RonnieScrewvala @RSVPMovies pic.twitter.com/oVqQunIlld
फिल्म
इस ऐतिहासिक घटना पर आधारित होगी फिल्म
पहले इस फिल्म के 5 अक्टूबर को रिलीज होने की खबर थी। अब इसकी रिलीज की नई तारीख का ऐलान किया गया है।
फिल्म फिल्म 'तेजस' का नाम भारत में बनने वाली हल्के लड़ाकू विमान तेजस के नाम पर रखा गया है।
भारतीय वायु सेना ने 2016 में महिलाओं को युद्ध बल में शामिल किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म इसी ऐतिहासिक घटना से प्रेरित है।
इस किरदार के लिए कंगना ने कड़ी ट्रेनिंग भी ली है।
सम्मान
घोषणा के वक्त कंगना ने कही थी यह बात
इस फिल्म की घोषणा 2020 में हुई थी। इस फिल्म से जुड़कर कंगना खुद को सम्मानित महसूस कर रही थीं।
उन्होंने कहा था कि इस फिल्म में एक कहानी को विस्तार से बताया जाएगा। इस वर्दी के जरिए हर बहादुर पुरुष और महिला को सलाम किया जाएगा, जो अपनी ड्यूटी करते हुए बलिदान देते हैं।
फिल्म में उनका एक्शन अंदाज दिखेगा। इससे पहले 'धाकड़' में भी वह एक्शन करती दिखी थीं।
इमरजेंसी
'इमरजेंसी' के लिए भी चर्चा में कंगना
20 अक्टूबर को 'तेजस' के बाद 24 नवंबर को कंगना की 'इमरजेंसी' रिलीज होगी।
यह फिल्म 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल की घटना पर आधारित है। इस फिल्म में राजनेताओं की भूमिका में कई कलाकार शामिल हैं।
अनुपम खेर ने जयप्रकाश नारायण; श्रेयस तलपड़े ने अटल बिहारी वाजपेयी; महिमा चौधरी ने पुपुल जयकर और सतीश कौशिक ने बाबू जगजीवन राम का किरदार निभाया है। मिलिंद सोमन इसमें फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के किरदार में नजर आएंगे।