
'मिशन इम्पॉसिबल' के अभिनेता टॉम ट्रूप का निधन, 97 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
क्या है खबर?
हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता टॉम ट्रूप का निधन हो गया है। उन्होंने 97 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। कहा जा रहा है कि टॉम पिछले काफी समय से उम्र संबंधी बीमिरियाों में जूझ रहे थे। उनकी मौत बेवर्ली हिल्स में मौजूद उनके आवास पर हुई। उनके निधन की पुष्टि उनके प्रचारक हार्लन बोल और कई मीडिया संस्थानों ने की है। अभिनेता को 'स्टार ट्रेक' और 'मिशन: इम्पॉसिबल' जैसी सीरीज में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता था।
काम
इन फिल्मों में नजर आए टॉम
टॉम ने अपने लंबे करियर में फिल्मों के साथ-साथ टीवी शो में भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है। उन्होंने 'स्टार ट्रेक', 'मिशन: इम्पॉसिबल', 'फ्रेजियर' और 'चीयर्स' जैसी मशहूर सीरीज में काम किया और दर्शकों का दिल जीत लिया। टॉम 'समर स्कूल', 'केलीज हीरोज' और 'माई ओन प्राइवेट आइडाहो' जैसे फिल्मों में भी नजर आए। बता दें कि टॉम का जन्म 15 जुलाई, 1928 को मिसौरी के कैनसस शहर में हुआ था।
ट्विटर पोस्ट
प्रशंसक दे रहे श्रद्धांजलि
RIP Tom Troupe💐💐💐 #rip #tomtroupe #summerschool1987 pic.twitter.com/tCPycQ2m6N
— Nicole Grant (@nicolegrant820) July 21, 2025