Page Loader
अयोध्या की रामलीला में मां सीता बनेंगी मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सिंघा, जताई खुशी 
रामलीला में मां सीता बनेंगी मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सिंघा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@singha.rhea)

अयोध्या की रामलीला में मां सीता बनेंगी मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सिंघा, जताई खुशी 

Oct 02, 2024
03:23 pm

क्या है खबर?

मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा इस साल विश्व प्रसिद्ध अयोध्या की रामलीला में मां सीता का किरदार निभाने जा रही हैं। यह पहला मौका है, जब कोई मिस यूनिवर्स इंडिया मां सीता की भूमिका में दिखाई देंगी। इसके अलावा बीजेपी नेता और अभिनेता मनोज तिवारी भगवान राम का किरदार निभाने वाले हैं, वहीं बीजेपी नेता और अभिनेता रवि किशन सुग्रीव बनेंगे। अब रिया ने मां सीता बनने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है।

वीडियो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जताया आभार

रिया ने कहा, "मैं मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 सीता की भूमिका में दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला के लिए अयोध्या आ रही हूं। भगवान राम और सीता के आशीर्वाद से मुझे यह अवसर मिला है। पिछले साल 36 करोड़ लोगों ने रामलीला देखी। इस साल अयोध्या की रामलीला में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 50 करोड़ लोग शामिल होंगे। मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अयोध्या की रामलीला के संस्थापक सुभाष मलिक का आभार व्यक्त करती हूं।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

रिया

अहमदाबाद की रहने वाली है रिया 

रिया अहमदाबाद की रहने वाली है। रिया ने 2020 में मॉडलिंग के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी और 'डिवा मिस टीन गुजरात' का खिताब जीता। 2023 में रिया ने स्पेन में 'मिस टीन यूनिवर्स 2023' में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।