
'मिसमैच्ड' के तीसरे सीजन का हुआ ऐलान, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
क्या है खबर?
प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ की वेब सीरीज 'मिसमैच्ड' के अब तक 2 सीजन आ चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला।
प्रशंसक पिछले लंबे समय से इसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है।
दरअसल, निर्माताओं ने 'मिसमैच्ड 3' का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। इसके साथ सीरीज के तीसरे सीजन की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है।
आइए जानते हैं 'मिसमैच्ड 3' को आप कहां और कब देख पाएंगे।
मिसमैच्ड
नेटफ्लिक्स पर इस दिन रिलीज होगी वेब सीरीज
'मिसमैच्ड' का तीसरा सीजन OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। इस सीजन को आप 13 दिसंबर, 2024 से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
'मिसमैच्ड 3' में रणविजय सिंह और विद्या मालवदे जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
आकर्ष खुराना और निपुण धर्माधिकारी इसके निर्देशक हैं। पिछले दोनों भागों का निर्देशन भी इन्होंने ही किया था।
'मिसमैच्ड' का पहला भाग 20 नवंबर. 2020 को रिलीज हुआ था, वहीं इसका दूसरा सीजन 14 अक्टूबर, 2022 को आया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
WE HAVE A DATE!!! ☕️💕
— Netflix India (@NetflixIndia) November 21, 2024
Mismatched Season 3, arrives on 13 December, only on Netflix!#MismatchedOnNetflix pic.twitter.com/7f8E3276Z6