प्राजक्ता कोली ने की बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल से सगाई, 13 साल से थे एक-दूसरे के साथ
करण जौहर की फिल्म 'जुगजुग जियो' और वेब सीरीज 'मिसमैच्ड' में नजर आईं अभिनेत्री और मशहूर यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने सगाई कर ली है। अभिनेत्री लंबे समय से वृषांक खनाल को डेट कर रही थीं और अब उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा कर अपनी सगाई की घोषणा की है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही इंडस्ट्री से जुड़े सितारे प्रजाक्ता को बधाई दे रहे हैं, वहीं उनके प्रशंसक भी काफी खुश हैं।
तस्वीर साझा कर किया सगाई का ऐलान
प्राजक्ता अक्सर ही अपने बॉयफ्रेंड वृषांक के साथ तस्वीरें साझा करती रहती हैं। अब उन्होंने रविवार (17 सितंबर) को इंस्टाग्राम पर वृषांक के साथ एक संयुक्त पोस्ट साझा कर अपनी सगाई का ऐलान किया है। इसमें प्रजाक्ता वृषांक के साथ सेल्फी ले रही हैं और अपनी अंगूठी दिखाते हुए बेहद खुश नजर आ रही हैं। तस्वीर साझा करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, 'वृषांक अब मेरे एक्स बॉयफ्रेंड हैं।' मालूम हो कि दोनों 13 साल से एक-दूसरे के साथ थे।
यहां देखें प्राजक्ता का पोस्ट
सितारे दे रहे बधाई
प्राजक्ता के इस तस्वीर को साझा करने के बाद से ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। 'जुगजुग जियो' में प्राजक्ता के पिता की भूमिका में नजर आए अभिनेता अनिल कपूर ने लिखा, 'बधाई हो, हमेशा जुगजुग जियो', वहीं वरुण धवन ने भी उन्हें बधाई दी है। भूमि पेडनेकर, सारा तेंदुलकर, सुनील शेट्टी, गौहर खान, मनीष पॉल, गुनीत मोंगा, रणविजय सिंह सहित मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां प्राजक्ता और वृषांक को शुभकामनाएं दे रही हैं।
कौन हैं प्राजक्ता?
प्राजक्ता मशहूर यूट्यूबर हैं, जिन्हें मोस्टली सेन के नाम से जाना जाता है। प्राजक्ता ने अपने करियर की शुरुआत बतौर RJ की थी, लेकिन 2015 में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल बनाया। आज उनकी गिनती देश की 6 शीर्ष महिला यूट्यूबर में होती है। प्राजक्ता के यूट्यूब पर 7.08 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर उन्हें 7.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। 2019 की फोर्ब्स की '30 अंडर 30' की लिस्ट में भी प्राजक्ता का नाम आ चुका है।
ऐसा रहा फिल्मी सफर
2020 में प्राजक्ता लघु फिल्म 'ख्याली पुलाव' में नजर आई थीं। इसके बाद वह नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'मिसमैच्ड' का हिस्सा बनीं। उन्हें पिछले साल करण की फिल्म 'जुगजुग जियो' का हिस्सा बनने का मौका मिला। हाल ही में वह विद्या बालन के साथ फिल्म 'नीयत' में दिखी थीं। अब प्राजक्ता लेखिका के रूप में अपनी शुरुआत करने वाले हैं। उन्होंने एक रोमांटिक उपन्यास 'टू गुड टू बी ट्रू' लिखा है, जो 2024 में रिलीज होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में हुमा कुरैशी ने भी अपने उपन्यास 'जेबा: एन एक्सीडेंटल सुपरहीरो' का ऐलान किया था। इससे पहले करीना कपूर 'करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबल', ऋषि कपूर 'खुल्लम खुल्ला', इमरान हाशमी 'द किस ऑफ लाइफ' सहित कई बॉलीवुड सितारे उपन्यास लिख चुके हैं।