
'मिर्जापुर' के अभिनेता शाहनवाज प्रधान का दिल का दौरा पड़ने से निधन
क्या है खबर?
शनिवार की सुबह एक बार फिर से मनोरंजन जगत के लिए एक बुरी खबर लेकर आई। जाने-माने अभिनेता शाहनवाज प्रधान का शुक्रवार निधन हो गया है। 56 वर्षीय अभिनेता को शुक्रवार शाम दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें बचाया न जा सका। शाहनवाज हिंदी मनोरंजन जगत का जाना-माना नाम थे और कई धारावाहिकों, फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुके थे। हाल के समय में उन्हें वेब सीरीज 'मिर्जापुर' से लोकप्रियता मिली थी।
घटना
कार्यक्रम के दौरान पड़ा दिल का दौरा
अभिनेता यशपाल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर सूचना दी कि शाहनवाज एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे, जहां सैकड़ों कलाकार मौजूद थे। शाहनवाज को वहां एक पुरस्कार भी दिया गया। इसके थोड़ी ही देर बाद उन्हें अटैक आया। वहां मौजूद लोगों की मदद से उन्हें पास में स्थित धीरूभाई कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। शाहनवाज के जाने से मनोरंजन जगत शोक में है और साथी कलाकार सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।
करियर
इन लोकप्रिय धारावाहिकों में आए थे नजर
शाहनवाज ने 80-90 के दशक में कई लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया था। 1993 के धारावाहिक 'श्रीकृष्णा' में वह नंदबाबा के किरदार में नजर आए थे। दूरदर्शन के 'मीराबाई' धारावाहिक में भी वह नजर आते थे। 'अलिफ लैला' में सिंदबाद के किरदार के लिए वह खासा लोकप्रिय थे। वह 'ब्योमकेश बख्शी' में इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आए थे। शाहनवाज शाहरुख खान की 'रईस' और सैफ अली खान की 'फैंटम' में भी काम कर चुके थे।
मिर्जापुर
मिर्जापुर 3 में आएंगे नजर
'मिर्जापुर' में शाहनवाज ने स्वीटी और गोलू के पिता की भूमिका निभाई थी। ऐसे में प्रशंसक उन्हें 'गुड्डु पंडित के ससुर' के रूप में भी पहचानते थे। शाहनवाज 'मिर्जापुर 3' में नजर आएंगे। कुछ समय पहले ही उन्होंने इसकी शूटिंग पूरी की थी। मिर्जापुर के सह-कलाकार राजेश तैलांग ने उन्हें याद करते हुए लिखा, 'शाहनवाज भाई आखिरी सलाम। क्या गजब के जहीन इंसान और कितने बेहतर अदाकार थे आप। मिर्जापुर के दौरान कितना सुंदर वक्त गुजरा आपके साथ।'
बचपन
बचपन से ही अभिनय कर रहे थे शाहनवाज
सिर्फ मिर्जापुर ही नहीं, शाहनवाज 'द फैमिली मैन' में भी नजर आ चुके थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहनवाज स्कूल के दिनों से ही अभिनय कर रहे थे। उनका जन्म ओडिशा में हुआ था। बचपन में उनका परिवार रायपुर आ गया। यहां सातवीं कक्षा में उन्होंने पहला स्टेज शो किया। इस शो के बाद अभिनय में उनकी ऐसी रुचि जागी कि वह उसमें रम गए। इसके बाद कॉलेज में भी उन्होंने अभिनय जारी रखा।