'मिराई' के लिए मांचू मनोज ने ली सबसे ज्यादा रकम, बाकी कलाकारों से आगे रहे तेजा सज्जा
क्या है खबर?
तेजा सज्जा और मांचू मनोज की एक्शन एडवेंचर फिल्म 'मिराई' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी 'मिराई' एक यंग योद्धा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे 9 पवित्र शास्त्रों की रक्षा करने का काम सौंपा गया है। कार्तिक गट्टमनेनी की इस फिल्म में रितिका नायक, श्रिया सरन, जगपति बाबू और जयराम जैसे कलाकार भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। आइए जानते हैं 'मिराई' के लिए किस कलाकार ने कितनी फीस ली है।
फीस
60 करोड़ रुपये है फिल्म का बजट
123तेलुगु की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'मिराई' का बजट 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसमें मांचू खलनायक की भूमिका में दिख रहे हैं। इस फिल्म के लिए उन्हें सबसे ज्यादा रकम दी गई है। मांचू फिल्म के लिए निर्माताओं से 3 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। उधर, तेजा को वेधा की भूमिका निभाने के लिए 2 करोड़ रुपये दिए गए हैं। 'मिराई' के लिए रितिका को 50 लाख रुपये का भुगतान किया गया है।
अन्य कलाकार
श्रिया सरन को मिले इतने रुपये
'मिराई' में श्रिया सरन के काम को खूब सराहा जा रहा है। उन्होंने फिल्म में वेधा (तेजा) की मां अंबिका प्रजापति की भूमिका निभाई है। श्रिया ने इस फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपये की फीस ली है। जगपति को इस फिल्म के लिए 1.5 करोड़ रुपये मिले हैं, वहीं जयराम को 80 लाख रुपये दिए गए हैं। बता दें कि 'मिराई' के सीक्वल 'मिराई: जैथरया' का ऐलान पहले ही हो चुका है। दूसरी किस्त में राणा दग्गुबाती खलनायक बनेंगे।