
मैक्सिको में ब्यूटी इन्फ्लुएंसर की दिनदहाड़े हत्या, लाइवस्ट्रीम के दौरान मारी गोली
क्या है खबर?
मैक्सिको में ब्यूटी इन्फ्लुएंसर वेलेरिया मार्केज की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वह जापोपन के एक सैलून में टिक-टॉक पर लाइवस्ट्रीम कर रही थीं।
इसी दौरान कुछ लोगों ने गोली मारकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। वे 23 साल की थीं।
इसके कुछ ही घंटों बाद मैक्सिकन PRI पार्टी के पूर्व कांग्रेसी लुइस आर्मंडो कॉर्डोवा डियाज की भी एक कैफे में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
घटना
पुलिस कर रही मामले की जांच
मार्केज मंगलवार को लाइवस्ट्रीम पर कैमरे के पीछे एक डिलीवरी मैन से बात कर रही थीं, तभी उन्हें एक बार सीने पर और एक बार सिर में गोली लगी। इसके तुरंत बाद उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि वे मार्केज की मौत की जांच कर रहे हैं। यह लैटिन अमेरिका में लिंग आधारित हिंसा का एक गंभीर मामला है, जहां एक महिला पर उसके लिंग के कारण हमला किया गया।
ट्विटर पोस्ट
वायरल हो रहा ये वीडियो
A video emerged online of a Mexican beauty influencer shot dead during a TikTok livestream.
— DyllanDee (@Dyllan_Dee) May 14, 2025
News reports indicate a man killed her. Who is the woman who picks up her phone at the end?#ValeriaMarquez pic.twitter.com/TIdKnfhs8V