
कैटरीना कैफ की 'मेरी क्रिसमस' की कमाई में आया उछाल, जानें तीसरे दिन का कारोबार
क्या है खबर?
कैटरीना कैफ की 'मेरी क्रिसमस' को बीते शुक्रवार (12 जनवरी) सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हो रही है।
फिल्म में कैटरीना की जोड़ी अभिनेता विजय सेतुपति के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जा रहा है।
'मेरी क्रिसमस' को समीक्षकों के साथ दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही।
बावजूद इसके वीकेंड पर फिल्म की कमाई में मामूली बढ़त देखने को मिली।
बॉक्स ऑफिस
'मेरी क्रिसमस' ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, 'मेरी क्रिसमस' ने रिलीज के तीसरे दिन 3.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9.65 करोड़ रुपये हो रहा है।
'मेरी क्रिसमस' ने 2.45 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी।
वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आया और दूसरे दिन इसने 3.45 करोड़ रुपये कमाए।
बॉक्स ऑफिस पर 'मेरी क्रिसमस' का सामना 'गुंटूर करम', 'डंकी' और 'कैप्टन मिलर' से हो रहा है।
मेरी क्रिसमस
श्रीराम राघवन ने किया फिल्म का निर्देशन
थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर 'मेरी क्रिसमस' के निर्देशन की कमान श्रीराम राघवन से संभाली है, जो इससे पहले 'एक हसीना थी', 'अंधाधुन' और 'बदलापुर' जैसी सुपरहिट फिल्में दर्शकों के बीच पेश कर चुके हैं।
'मेरी क्रिसमस' सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।
इस फिल्म का प्रीमियर मार्च के अंत तक किया जाएगा। हालांकि, निर्माताओं की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है।
नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म को 60 करोड़ रुपये में खरीदा है।