
बॉक्स ऑफिस: कैटरीना कैफ की 'मेरी क्रिसमस' का संघर्ष जारी, लागत निकलना हुआ मुश्किल
क्या है खबर?
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कई बड़ी फिल्में लगी हुई हैं, जिनमें कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की 'मेरी क्रिसमस', पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं', महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' और तेजा सज्जा की 'हनुमान' शामिल हैं।
बॉक्स ऑफिस पर ये सभी फिल्में एक-दूसरे को टक्कर देने में लगी हुई हैं, लेकिन पंकज और कैटरीना की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हाल-बेहाल है।
अब 'मेरी क्रिसमस' की कमाई के 12वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं।
बॉक्स ऑफिस
फिल्म को जल्द सिनेमाघरों से हटाया जाएगा
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मेरी क्रिसमस' ने अपनी रिलीज के 12वें दिन (दूसरे मंगलवार) 22 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 17.94 करोड़ रुपये हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'मेरी क्रिसमस' को लगभग 70 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। टिकट खिड़की पर फिल्म के लिए अपना बजट वसूलना काफी मुश्किल हो गया है।
ऐसे में फिल्म को जल्द सिनेमाघरों में हटाया जाएगा।
मेरी क्रिसमस
श्रीराम राघवन ने किया है फिल्म का निर्देशन
'मेरी क्रिसमस' का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है, जो 'अंधाधुन' और 'बदलापुर' जैसी फिल्में दर्शकों के बीच पेश कर चुके हैं।
फिल्म में राधिका आप्टे और अश्विनी कालसेकर ने मेहमान की भूमिका निभाई है। दोनों की अदाकारी की भी खूब तारीफ हो रही है।
'मेरी क्रिसमस' सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। इसका प्रीमियर मार्च के अंत तक किया जाएगा।
नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म को 60 करोड़ रुपये में खरीदा है।