फिल्म 'मेरी क्रिसमस' की कमाई की रफ्तार पड़ी धीमी, 11वें दिन का कारोबार रहा सबसे कम
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में पहली बार कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की जोड़ी बनी है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म की कहानी और दोनों की अदाकारी को समीक्षकों की तरफ से हरी झंडी मिली, लेकिन कुछ दर्शकों ने इस फिल्म को सिरे से नकार दिया है। पिछले कुछ दिनों से फिल्म की कमाई में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
'मेरी क्रिसमस' के लिए लागत निकलना हुआ मुश्किल
'मेरी क्रिसमस' की कमाई के 11वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे सोमवार 11 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 17.58 करोड़ रुपये हो रहा है। 'मेरी क्रिसमस' को लगभग 70 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। फिल्म के लिए अपना बजट वसूलना काफी मुश्किल हो गया है। फिल्म को जल्द सिनेमाघरों में हटाया जाएगा।
सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी 'मेरी क्रिसमस'
'मेरी क्रिसमस' का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है, जो 'अंधाधुन' और 'बदलापुर' जैसी फिल्में दर्शकों के बीच पेश कर चुके हैं। इसमें राधिका आप्टे और अश्विनी कालसेकर का कैमियो है। 'मेरी क्रिसमस' सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। इसका प्रीमियर मार्च के अंत तक किया जाएगा। नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म को 60 करोड़ रुपये में खरीदा है। टिकट खिड़की पर 'मेरी क्रिसमस' का सामना पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं' से हो रहा है।