Page Loader
अर्जुन कपूर की फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' सिनेमाघरों के बाद OTT पर कहां होगी रिलीज? 
'मेरे हस्बैंड की बीवी' OTT पर कहां होगी रिलीज? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@arjunkapoor)

अर्जुन कपूर की फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' सिनेमाघरों के बाद OTT पर कहां होगी रिलीज? 

Feb 05, 2025
10:33 am

क्या है खबर?

अर्जुन कपूर काफी समय से फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' को लेकर चर्चा में बने हुए है, जिसके निर्देशन की कमान मुदस्सर अजीज ने संभाली है। अर्जुन के साथ इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी। यह फिल्म 21 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब 'मेरे हस्बैंड की बीवी' की OTT रिलीज से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ रही है। आइए बताते हैं यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद OTT पर कहां रिलीज होगी।

OTT

डिज्नी+ हॉटस्टार ने खरीदे OTT राइट्स

मीडिया रिपोर्ट् के अनुसार, 'मेरे हस्बैंड की बीवी' के OTT राइट्स डिज्नी+ हॉटस्टार ने खरीद लिए हैं। कहा जा रहा है कि निर्माताओं और OTT के बीच अच्छा सौदा हुआ है। सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर दस्तक देगी। फिलहाल फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। बता दें कि 'मेरे हस्बैंड की बीवी' का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो गया है, जिसे प्रशंसकों का बेशुमार प्यार मिला।

फिल्म

'मेरे हसबैंड की बीवी' में हर्ष गुजराल भी दिखेंगे

'मेरे हसबैंड की बीवी' की कहानी प्रेम त्रिकोण पर आधारित होगी। इस फिल्म के निर्देशन की कमान मुदस्सर अजीज ने संभाली है, जिन्हें 'पति पत्नी और वो', 'हैप्पी भाग जाएगी' और 'खेल खेल में' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वाशु भगनानी और जैकी भगनानी इस फिल्म के निर्माता हैं। हर्ष गुजराल इस फिल्म में अजुर्न के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं। खास बात यह है कि यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है।