'मेरे हस्बैंड की बीवी' का ट्रेलर: रकुल और भूमि पेडनेकर के चक्कर में फंसे अर्जुन कपूर
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' चर्चा में है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका बीते दिन नया पोस्टर सामने आया था।
मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर की तिकड़ी देखने को मिलेगी।
अब इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।
ट्रेलर देख जनता ने क्या कहा, आइए जानते हैं।
ट्रेलर
2 पत्नियों के बीच फंसे अर्जुन
अर्जुन, भूमि और रकुल ने ट्रेलर साझा कर सोशल मीडिया पर लिखा, 'इस सीजन के सबसे बड़े पागलपन के लिए तैयार हो जांए, क्योंकि ये लव ट्राएंगल नहीं, बल्कि लव सर्कल है।'
ट्रेलर में दिखाया गया है कि अर्जुन, भूमि की पूर्व पत्नी थीं, लेकिन किसी बीमारी के कारण उनकी याददाश्त चली जाती है। ठीक होने के बाद वह पुरानी चीजों को ताजा समझती है। लिहाजा अर्जुन और उनकी होने वाली पत्नी रकुल के बीच मतभेद हो जाते हैं।
जानकारी
कौन बनेगी अर्जुन की पत्नी?
रोमांस और कॉमेडी से भरपूर ट्रेलर में रकुल और भूमि दोनों ही हाथ धोकर अर्जुन के पीछे पड़ी हुई हैं। दोनों ही अर्जुन को पाना चाहती हैं। ऐसे में फिल्म में देखना होगा कि आखिर कहानी के अंत में अर्जुन की पत्नी कौन बनेगी।
रिव्यू
लोगों ने बताया कैसा है ट्रेलर
ट्रेलर देख एक यूजर ने लिखा, 'ये सचमुच हंसी-ठिठोली की शानदार सवारी होने वाली है।' एक लिखते हैं, 'भाई अपना दिल तो यूट्यूबर और कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने जीत लिया।'
एक ने लिखा, 'पहली बार अर्जुन की कोई फिल्म बढ़िया लग रही है।' कुछ लोग टीकू तलसानिया को देख खुश हैं।
उधर ट्रेलर की बुराई करने वाले भी कम नहीं हैं।
एक लिखते हैं, 'मेरी जिंदगी का पहला ट्रेलर, जिसे मैंने बीच में ही बंद कर दिया।'
रिलीज
कब पर्दे पर आएगी फिल्म?
पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता जैकी भगनानी और वाशु भगनानी हैं। फिल्म 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
मुदस्सर ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है, जिन्हें 'पति पत्नी और वो', 'हैप्पी भाग जाएगी' और 'खेल खेल में' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
बता दें कि हर्ष गुजराल इस फिल्म में अजुर्न के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं। खास बात यह है कि यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है।
आगामी फिल्में
अर्जुन और रकुल की फिल्म तो भूमि की चर्चा में ये सीरीज
पिछली बार 'सिंघम अगेन' में नजर आए अर्जुन फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल में भी दिखेंगे। इसमें उनके साथ वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी हैं।
बात करें रकुल की तो वह 'दे दे प्यार दे 2' में नजर आएंगी। इसमें फिर उनकी जोड़ी अजय देवगन के साथ बनी है।
उधर भूमि अगली बार वेब सीरीज 'दलदल' में नजर आएंगी, जिसमें वह एक पुलिसवाली का किरदार निभा रही हैं। यह वेब सीरीज अगले साल अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी।