'यारियां 2' से हटाए गए विवादित सीन, मिजान जाफरी ने मांगी माफी
क्या है खबर?
दिव्या खोसला कुमार, मिजान जाफरी और पर्ल वी पुरी की फिल्म 'यारियां 2' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है।
फिल्म के गाने 'सौर घर' को लेकर बवाल मचा हुआ है और मेकर्स पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लग रहे हैं।
इसी सिलसिले में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) ने निर्माताओं और अभिनेता मिजान के खिलाफ के मामला दर्ज कराया था।
अब मिजान ने बयान जारी कर माफी मांगी और सीन हटाए जाने की पुष्टि की।
बयान
क्या कहना है मिजान का?
समिति की ओर से फिल्म के गाने 'सौर घर' में मिजान द्वारा कथित तौर पर सिख आस्था का प्रतीक 'कृपाण' पहनने पर आपत्ति जताई गई थी।
अब मिजान ने इंस्टाग्राम पर अपना बयान जारी करते हुए लिखा, 'यारियां 2' में आपत्तिजनक/अनजाने में किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली सामग्री के लिए हम माफी चाहते हैं।'
इस दौरान अभिनेता ने आश्वस्त किया कि उनका इरादा किसी भी व्यक्ति/समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।
बयान
भावनाएं आहत करने वाले सीन हटाए गए
मिजान ने अपने बयान साफ किया कि वह सभी संस्कृतियों और धार्मिक मान्यताओं का सम्मान करते हैं। उनका किसी भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। इसलिए उन्होंने अपनी फिल्म से उन दृश्यों को ही हटा दिया है, जिनसे अनजाने में लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।
उनका कहना है कि वह धार्मिक प्रतीकों के महत्व को समझते हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि उनके काम से अनजाने में भी अपराध न हो।
मामला
क्या था पूरा मामला?
SGPC ने कहा था, "हम राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा निर्देशित 'यारियां 2' के 'सौर घर' गाने में फिल्माए गए दृश्यों पर कड़ी आपत्ति जताते हैं। गाने में अभिनेता को बेहद आपत्तिजनक तरीके से सिख ककार (सिख आस्था का प्रतीक) 'कृपाण' पहने हुए दिखाया है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।"
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, SGPC के प्रवक्ता ने दावा किया कि उनके अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने फिल्म और गाने पर प्रतिबंध लगाने का भी अनुरोध किया था।
विस्तार
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
'यारियां 2' 2014 में आई 'यारियां' का सीक्वल है, जिसका निर्देशन दिव्या ने किया था तो इस बार वह फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं।
यह फिल्म 20 अक्टूबर, 2023 को रिलीज होगी। कहा जा रहा है कि यह मलयालम फिल्म 'बैंगलोर डेज' की रीमेक है।
मालूम हो कि SGPC के आरोप के बाद निर्देशक ने सफाई पेश की थी कि अभिनेता ने कृपाण नहीं खुखरी ले रखी है, लेकिन विवाद बढ़ता देख अब सीन हटा दिया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
प्रभास की 'आदिपुरुष', 'द केरल स्टोरी', 'जयेशभाई जोरदार', 'सम्राट पृथ्वीराज', 'पद्मावत' और 'थैंक गॉड' सहित कई फिल्में रिलीज से पहले ही कानूनी पचड़े में फंसी हैं। इन दिनों रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' भी मुसीबत में घिरी हुई है।