दिव्या खोसला कुमार की 'यारियां 2' के नए पोस्टर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
दिव्या खोसला कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'यारियां 2' को लेकर चर्चा में हैं। इसका निर्देशन राधिका राव और विनय सप्रु ने मिलकर किया है।
अब निर्माताओं ने शनिवार (2 सितंबर) को 'यारियां 2' के एक साथ 2 नए पोस्टर जारी कर दिए हैं।
यह फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
इसमें दिव्या के अलावा मीजान जाफरी, यश दासगुप्ता, अनास्वरा राजन, वरीना हुसैन और प्रिया प्रकाश वरियर और पर्ल वी पुरी जैसे कलाकार भी हैं।
पोस्टर
2014 में आई थी 'यारियां'
दिव्या ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'यारियां 2' के पोस्टर साझा किए हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'लाडली और अभय की कहानी होने जा रही है शुरू। उनकी प्रेम कहानी के प्यार में पड़ने के लिए खुद को तैयार करें।'
बहरहाल, 'यारियां 2' साल 2014 में आई फिल्म 'यारियां' का सीक्वल है। इस फिल्म ने 40.14 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
इसमें हिमांश कोहली, रकुल प्रीत सिंह, दीप्ती नवल जैसे सितारे नजर आए थे।