Page Loader
अदिवी शेष की फिल्म 'डकैत' से कटा श्रुति हासन का पत्ता, मृणाल ठाकुर ने ली जगह 
फिल्म 'डकैत' में नजर आएंगी मृणाल ठाकुर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@mrunalthakur)

अदिवी शेष की फिल्म 'डकैत' से कटा श्रुति हासन का पत्ता, मृणाल ठाकुर ने ली जगह 

Dec 17, 2024
12:34 pm

क्या है खबर?

अभिनेता अदिवी शेष आज यानी 17 दिसंबर को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी आगामी फिल्म 'डकैत: एक प्रेम कहानी' से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, अदिवी की अगली फिल्म 'डकैत' में अभिनेत्री मृणाल ठाकुर बतौर लीड हीरोइन शामिल हो गई हैं और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। इसी के साथ 'डकैत' से श्रुति हासन का पत्ता कट गया है।

डटैत

मृणाल की पहली झलक जारी 

मृणाल से पहले 'डकैत' के लिए श्रुति को चुना गया था। फिल्म से उनकी पहली झलक भी सामने आ चुकी थी। उन्होंने 40% इस फिल्म की शूटिंग भी कर ली थी, लेकिन आगामी परियाजनाओं के चलते श्रुति ने 'डकैत' से किनारा कर लिया। अब फिल्म में अदिवी की प्रेमिका का किरदार मृणाल निभाएंगी। फिल्म से अभिनेत्री की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें वह अदिवी के साथ नजर आ रही है। पोस्टर में उनका धांसू अवतार दिख रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर